Move to Jagran APP

PM Jeevan Jyoti Bima Yojana: बीमा रिन्यूअल को लेकर आ गया बड़ा अपडेट, 31 मई से पहले करना होगा ये काम

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक केसठ के प्रबंधक अभिनाष कुमार प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 18 से 50 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति जीवन बीमा करवा सकता है। इसका वार्षिक प्रीमियम 436 रुपए है। उन्होंने बताया कि जो खाताधारक पहले से इस योजना से जुड़े हैं उन्हें अपने बैंक खाते में प्रीमियम की राशि के बराबर बैलेंस पूरे मई महीने में रखना है।

By Ashok Kumar Singh Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 28 May 2024 05:55 PM (IST)
Hero Image
बीमा रिन्यूअल को लेकर आ गया बड़ा अपडेट, 31 मई से पहले करना होगा ये काम
संवाद सहयोगी, केसठ (बक्सर)। PM Jeevan Jyoti Bima Yojana प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत पूर्व से बीमा कराए खाता धारियों को 31 मई तक प्रीमियम राशि अपने बचत खाते में जमा रखनी होगी।

इससे बैंक खाताधारियों को साल भर यानी जून 2024 से मई 2025 तक बीमा का लाभ मिलेगा। उक्त बातें दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक केसठ के प्रबंधक अभिनाष कुमार प्रधान ने कहीं।

436 रुपए है वार्षिक प्रीमियम

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 18 से 50 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति जीवन बीमा करवा सकता है। इसका वार्षिक प्रीमियम 436 रुपए है।

सरकार की एक और लाभकारी योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना है। इसके तहत 18 से 70 वर्ष तक के कोई भी व्यक्ति 20 रुपए के वार्षिक प्रीमियम देकर सुरक्षा बीमा करवा सकते हैं। दोनों योजनाओं के तहत बीमित व्यक्ति के मृत्यु के उपरांत उनके स्वजन चार लाख रुपए तक का दावा राशि प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जो खाताधारक पहले से इस योजना से जुड़े हैं, उन्हें अपने बैंक खाते में प्रीमियम की राशि के बराबर बैलेंस पूरे मई महीने में रखना है। इस दौरान ही उनके खाते से राशि स्वत: तरीके से ली जाएगी।

उन्होंने कहा कि अगर उनके खाते में प्रीमियम के बराबर राशि नहीं रहती है, तो उनको योजना का लाभ मिलना बंद हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- Patna Gold Silver Price: चांदी 91 हजार के पार तो सोने की कीमतें भी छू रही आसमान, एक क्लिक में पढ़ लें ताजा रेट

ये भी पढ़ें- LPG Gas Connection: बिहार के लोग ध्यान दें! अगर ये काम नहीं किया तो 1 जून को बंद हो जाएगा गैस कनेक्शन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।