Move to Jagran APP

निजी स्कूलों ने आदेश को दिखाया ठेंगा

बक्सर। बारिश के बाद हाड़ कंपा देने वाली ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी रमण कुमार ने आठ

By Edited By: Updated: Fri, 22 Jan 2016 06:09 PM (IST)
Hero Image

बक्सर। बारिश के बाद हाड़ कंपा देने वाली ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी रमण कुमार ने आठवीं तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों को 23 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। लेकिन, यहां के कई निजी विद्यालय इसको मानने को तैयार नहीं है।

चुरामनपुर-अहिरौली इलाके के एक अभिभावक ने बताया कि संत कारमेल समेत उस इलाके के कई स्कूल जिलाधिकारी के आदेश के दूसरे दिन भी खुले रहे। ऐसे में समझा जा सकता है कि इन पर प्रशासनिक आदेश का कितना असर है। लेकिन, सवाल उठता है कि इस भीषण ठंड में अगर ये बच्चों को विद्यालय में बुला रहे हैं और खुदा न खास्ता अगर छोटे-छोटे बच्चों को कुछ हो जाये तो उसकी जवाबदेही किसकी होगी। फिर तो ये स्कूल पल्ला झाड़ने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इधर, सूत्रों की मानें तो जिलाधिकारी के आदेश के बाद शहर में भी कई स्कूल खुले रहे और वहां बच्चों की पढ़ाई करायी गयी। बताया जाता है कि खुद के स्वार्थ में ये निजी स्कूल प्रशासनिक आदेश को ताक पर रखकर बच्चों के सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जाहिर सी बात है मौसम इस समय बच्चों के लिहाज से काफी प्रतिकूल है। चिकित्सक भी ऐसे मौसम में बच्चों को ठंड से बचाने की सलाह दे रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।