Bihar Crime: पैतृक संपत्ति के लिए पागल बेटे ने पिता को दी बेरहम मौत, 1.60 लाख रुपये देकर UP बुलाए थे शूटर; 3 गिरफ्तार
बिहार के बक्सर जिले में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सुलझ गया है। पुलिस का दावा है कि इस मामले में पुत्र ने ही पिता की हत्या के लिए सुपारी दी थी। संपत्ति विवाद के चलते बेटे ने उत्तर प्रदेश के शूटरों से अपने पिता की हत्या करवा दी। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
जागरण संवाददाता, बक्सर। बक्सर जिले के कोइरपुरवा निवासी हरेराम सिंह उर्फ मलाई सिंह की हत्या के मामले का पर्दाफाश हो गया है।
पुलिस का दावा है कि इस मामले में पुत्र ने ही पिता की हत्या के लिए सुपारी दी थी। इस मामले में रहस्य से पर्दा उठाते हुए पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि पुत्र ने ही संपत्ति के लिए उत्तर प्रदेश के शूटरों से अपने पिता की हत्या कराई थी। इसके लिए 1.60 लाख रुपये में हत्या का सौदा तय हुआ था।
पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पांच अगस्त की रात 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि अंग्रेज कब्रिस्तान के पास एक व्यक्ति को किसी ने गोली मार दी है।घटनास्थल पर पहुंचने के साथ ही पुलिस ने गोली से जख्मी व्यक्ति को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया, पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
घटना के त्वरित अनुसंधान के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया।
इस मामले में घटना की अगली सुबह मृतक के पुत्र संजय सिंह के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी कराई गई थी। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद यह स्पष्ट हो गया कि इसमें किसी बेहद करीबी का हाथ है।अनुसंधान के क्रम में मोबाइल टावर लोकेशन और डंप डाटा की जांच के क्रम में नगर थाना के नेहरूनगर निवासी संजय राउत का नाम सामने आया।संजय राउत से की गई पूछताछ में हत्या की बात कबूल करते हुए उसने पूरे मामले से पर्दा उठा दिया। संजय राउत के अनुसार मृतक हरेराम सिंह के पुत्र संजय कुमार सिंह ने ही उसे हत्या की सुपारी दी थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।