Move to Jagran APP

Bihar के इस थाने में खुलेआम बिक रही शराब, मुंशी से लेकर थानाध्‍यक्ष कर रहे मोटी कमाई; अब खुली पोल तो...

बिहार में शराब की बिक्री और उसके सेवन पर पूरी तरह प्रतिबंध है। लेकिन आए दिए शराब के तस्करी और उसके बिक्री के मामले सामने आते रहते हैं। जो सभी दावों की पोल खोलते हैं। ऐसा ही एक मामला बक्सर से सामने आया है जहां तैनात स्टॉफ ही जब्त की गई शराब की तस्करी कर रहा था। सभी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Shubham SharmaUpdated: Tue, 19 Sep 2023 01:18 PM (IST)
Hero Image
बिहार के बक्सर में पुलिसकर्मी कर रहे थे शराब की तस्करी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, बक्सर: बिहार में शराबबंदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्राथमिकता में शुमार है। राज्य में शराब के इस्तेमाल और बिक्री पर रोक को लेकर नीतीश सरकार लगातार बड़े-बड़े दावें करती है, जिसे अमल में लाने का जिम्मा राज्य की पुलिस का है। लेकिन क्या हो, जब राज्य की पुलिस पर ही शराब की तस्करी का आरोप लगे जाए?

जी हां, ये सच है, जिले के ब्रह्मपुर थाने में तैनात थानाध्यक्ष समेत कई स्टाफ थाने से ही शराब बेच रहे थे। इसकी भनक जब पुलिस के आलाधिकारियों को लगी तो सोमवार की रात को वो थाने पहुंचे।

आलाधिकारियों ने कराया मिलान

उन्होंने शराब के स्टाक का मिलान कराया, जो कुछ दिन पहले ब्रह्मपुर थाने की पुलिस द्वारा जब्त की गई थी। इस मिलान में बड़ी गड़बड़ी सामने आई। इसके बाद एसपी मनीष कुमार के आदेश पर थानाध्यक्ष और मुंशी सहित थाने के कई स्टाफ पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

बताया जा रहा है कि मामले में शामिल सभी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी होगी, इसके बाद सभी को जेल भी भेजा जाएगा। दरअसल, ब्रह्मपुर थाने ने पिछले दिनों शराब से भरा एक कंटेनर पकड़ा था।

थाने में 500 पैक शराब रख गई थी अलग

लेकिन कंटेनर से बरामद शराब की जब्ती सूची बनाने के दौरान मौके पर थाने के पुलिसकर्मियों ने खेल कर दिया। उन्होंने सूची में जब्त शराब की मात्रा कम दिखाई और करीब 500 पैक शराब थाने में ही अलग रख दी।

इसके बाद उन्होंने थाने से ही इस जब्त शराब का इस्तेमाल बेचने और पीने में हो रहा था। इस बीच किसी ने इसकी सूचना एसपी मनीष कुमार को दे दी।

भोर तक हुई जांच

उन्होंने तत्काल कृष्णाब्रह्म और नावानगर थाने के स्टाफ को बुलाकर शराब के स्टॉक का मिलान शुरू कराया। इस पूरी कार्रवाई के दौरान ब्रह्मपुर थाने के स्टाफ को जांच से दूर रखा गया। स्टाक का मिलान मंगलवार की भोर तक चला। इस दौरान डुमरांव के एसडीपीओ अफाक अंसारी भी थाने में पहुंचे।

ये भी पढ़ें : Liquor Ban in Bihar: अब शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए जल जहाज से होगी निगरानी

पूरी रात गिनती के बाद सामने आया कि थाने में जब्ती सूची से अधिक शराब रखी गई है। इसके बाद थानाध्यक्ष सहित अन्य स्टाफ पर प्राथमिकी करते हुए कई को हिरासत में लिया गया है। अब उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें :  Muzaffarpur के एक रेस्‍तरां में शराब के साथ हो रहा था ये काम, पुलिस ने उतारा नशा; अब जेल की हवा खाएंगे 6 शराबी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।