Tatanagar Buxar Express पर बड़ा अपडेट! ट्रेन के रूट और टाइमिंग में हुआ बदलाव, यहां चेक करें सारी जानकारी
रेलवे ने 18183-84 टाटानगर-आरा एक्सप्रेस का बक्सर तक विस्तार करने का फैसला किया है। यह ट्रेन टाटा के लिए बक्सर से अलसुबह 3.30 बजे ही खुलेगी और शाम को 5.20 बजे टाटानगर पहुंचेगी। वहीं वापसी में ट्रेन टाटानगर से सुबह 8.15 बजे खुलेगी और 22.50 बजे बक्सर पहुंचेगी। इस तरह इस ट्रेन से आने वाले देर रात को बक्सर पहुंचेंगे।
शुभ नारायण पाठक, बक्सर। टाटा-बक्सर एक्सप्रेस के रूप में जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन से पहली बार कोई एक्सप्रेस ट्रेन चलने जा रही है। वह क्षण ऐतिहासिक होगा, जिस दिन यह ट्रेन पहली बार बक्सर पहुंचेगी। फिलहाल, बक्सर रेलवे स्टेशन पर 50 जोड़ी से अधिक ट्रेनों का ठहराव है। यहां से पटना, फतुहा, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और वाराणसी आदि स्टेशनों के लिए मेमू ट्रेनें शुरू होती हैं, लेकिन पहली बार कोई एक्सप्रेस ट्रेन इसी स्टेशन से चलेगी। अभी इस ट्रेन के खुलने की तारीख तो तय नहीं हुई है, लेकिन समय तय हो गया है।
इस ट्रेन के बक्सर आने और यहां से खुलने का समय थोड़ा अटपटा है। इससे सुदूर ग्रामीण इलाके के लोगों को मुश्किल होगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे को चाहिए था कि टाटा के लिए साउथ बिहार एक्सप्रेस को बक्सर तक विस्तार दिया जाता। यह बक्सर के यात्रियों के लिए आगमन और प्रस्थान दोनों ही दृष्टिकोण से अधिक सहूलियत वाली बात होती।
देर रात को पहुंचेगी और रात को ही चलेगी
रेलवे ने 18183-84 टाटानगर-आरा एक्सप्रेस का बक्सर तक विस्तार करने का फैसला किया है। यह ट्रेन टाटा के लिए बक्सर से अलसुबह 3.30 बजे ही खुलेगी और शाम को 5.20 बजे टाटानगर पहुंचेगी। वहीं वापसी में ट्रेन टाटानगर से सुबह 8.15 बजे खुलेगी और 22.50 बजे बक्सर पहुंचेगी। इस तरह इस ट्रेन से आने वाले देर रात को बक्सर पहुंचेंगे। टाटा जाने के लिए भी यात्रियों को भी देर रात ही अपने घर से निकलना होगा।साउथ बिहार एक्सप्रेस का विस्तार बेहतर विकल्प
शहर के जाने-माने व्यवसायी नंदू जायसवाल और बिहार रेडक्रास सोसायटी के कोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल ने कहा कि अगर साउथ बिहार एक्सप्रेस का बक्सर तक विस्तार होता, तो अधिक लाभ मिलता। यह ट्रेन भी उसी रूट से चलती है, जिससे टाटानगर-आरा चलती है। बल्कि साउथ बिहार एक्सप्रेस उसी रूट से चलते हुए टाटा से आगे चक्रधरपुर, राउरकेला, बिलासपुर, रायपुर होते हुए दुर्ग तक जाती है। यह ट्रेन शाम को 6.45 बजे आरा से खुलती है, जबकि वापसी में सुबह 8.30 बजे लौटती है।
इसकी रैक आरा में करीब 14 घंटे खड़ी रहती है। अगर इस ट्रेन का विस्तार बक्सर तक होता, तो यह सुबह 10 बजे तक आराम से बक्सर पहुंचा देती और शाम को पांच बजे तक वापसी के लिए भी खुल जाती। बक्सर में इस ट्रेन के रखरखाव के लिए भी करीब सात घंटे या अधिक का वक्त आराम से मिलता। यह ट्रेन सुबह साढ़े सात बजे टाटा पहुंचती है और वापसी में शाम के करीब साढ़े छह बजे खुलती है। दोनों तरफ से इसकी टाइमिंग बेहतर है।
अलग-अलग तबकों ने किया स्वागत
बक्सर चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद ने रेलवे के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। हालांकि उन्होंने कहा कि अगर यह ट्रेन दोपहर में या शाम को बक्सर से खुलती तो लोगों को अधिक सुविधा होती और ट्रेन को यात्री भी अधिक मिलते। बक्सर आने वाली रैक की टाइमिंग भी अगर ऐसी ही होती, तो अधिक बेहतर होता।जदयू के संजय सिंह राजनेता ने कहा कि दैनिक जागरण के जरिए उन्होंने इस ट्रेन के लिए करीब दो महीने पहले ही आवाज उठाई थी। यह खुशी की बात है कि रेलवे ने बक्सर के लोगों की उम्मीदों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि रेलवे को चाहिए कि साउथ बिहार एक्सप्रेस को भी बक्सर तक विस्तार दे। तभी इस क्षेत्र के लोगों को समुचित लाभ मिल सकेगा।
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: ...वो एक सीट जो NDA में मचा सकती है खलबली, भाजपा नेताओं का इरादा एकदम क्लियरये भी पढ़ें- खुशखबरी! बिहार के इस जिले से कटरा-अयोध्या के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग और रूट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।