आंबेडकर चौक से मठिया मोड़ तक दो लेन की बनेगी सड़क
सदर प्रखंड कार्यालय के साथ नई बाजार और पांडेयपट्टी जाने वाले लोगों को जल्द ही जाम की समस्या से निजात मिलने वाली है। आंबेडकर चौक से नया बाजार मठिया मोड़ तक जाने वाली सिगल लेन सड़क को दो लेन में परिवर्तित किया जाएगा। इसके लिए पहले ही सात करोड़ रुपये का आवंटन कर दिया गया था। कुछ ही दिनों में इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू होने वाली है।
By JagranEdited By: Updated: Fri, 29 Mar 2019 06:27 AM (IST)
बक्सर । सदर प्रखंड कार्यालय के साथ नई बाजार और पांडेयपट्टी जाने वाले लोगों को जल्द ही जाम की समस्या से निजात मिलने वाली है। आंबेडकर चौक से नया बाजार मठिया मोड़ तक जाने वाली सिगल लेन सड़क को दो लेन में परिवर्तित किया जाएगा। इसके लिए पहले ही सात करोड़ रुपये का आवंटन कर दिया गया था। कुछ ही दिनों में इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू होने वाली है।
सड़क चौड़ीकरण तथा नाला निर्माण के प्रस्ताव को विभागीय स्वीकृति मिल गई है। जिसके बाद अब टेंडर की प्रक्रिया की जानी है। जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली यह सड़क स्टेशन रोड से सदर अस्पताल को भी जोड़ेगी। लगभग ढाई किलोमीटर की इस सड़क को बनाने में 7 करोड़ 8 लाख रुपये खर्च आएंगे। साढ़े तीन मीटर की आरसीसी सड़क को विश्वस्तरीय तकनीक से बनाया जाएगा। जिसमें अंबेडकर चौक से लेकर नया बाजार मठिया मोड़ तक 4 फीट गहरा नाला भी बनाया जाएगा। जिससे सड़क पर जलजमाव जैसी समस्या नहीं आएगी। यही नहीं आसपास के मोहल्लो का पानी भी इन नालों की सहायता से सीधे निकल सकेगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुरू होगा कार्य: बताया जा रहा है कि प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद पथ निर्माण विभाग के द्वारा आगे की प्रक्रिया शुरु कर दिया गया है। मुख्यालय से मिले निर्देशों के आलोक में शीघ्र ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। टेंडर में चयनित एजेंसी के द्वारा शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। क्योंकि योजना पूर्व में स्वीकृत हो गई है, इसलिए इसमें आचार संहिता का पेंच भी नहीं फंसेगा।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।