Bihar News: बक्सर में चौसा पावर प्लांट के गेट पर भारी बवाल, पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच हिंसक झड़प; कई घायल
बिहार के बक्सर में निर्माणाधीन ताप बिजली घर के मुख्य गेट पर स्थानीय भूमिदाता किसानों का धरनास्थल बुधवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। आंदोलनकारी किसानों ने गेट से हटने से मना किया तो प्रशासन ने लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद किसानों ने भी लाठी-डंडे से प्रशासन पर हमला कर दिया। दोनों तरफ से कई लोगों के घायल होने की सूचना है।
जागरण टीम, बक्सर। चौसा में निर्माणाधीन बक्सर ताप बिजली घर की राह में अड़चनें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। यह परिसर करीब एक साल के बाद दूसरी बार किसानों और पुलिस के बीच भीषण हिंसक संघर्ष का गवाह बना। पावर प्लांट के मुख्य गेट पर धरना दे रहे किसानों का कहना था कि उनकी मांगों को प्रशासन और कंपनी सुन नहीं रही है, बल्कि सुनने का दिखावा कर रही है।
किसानों का कहना था कि इस बार बिना ठोस कार्रवाई के वह गेट से नहीं हटेंगे। इधर, प्रशासन ने चुनाव की घोषणा से पहले ही प्लांट के आसपास निषेधाज्ञा लगाकर किसानों को वहां से हटने की चेतावनी दी थी।
चुनाव की घोषणा के बाद प्रशासन ने एक बार पुन: किसानों को हटने के लिए चेतावनी दी। इस बीच किसानों से दो राउंड बातचीत भी हुई, लेकिन नतीजा नहीं निकला। इसे देखते हुए प्रशासन बीते दो-तीन दिनों से कड़ी कार्रवाई का मन बना रहा था।
मंगलवार की शाम भी कई थानों की पुलिस चौसा पहुंची थी। हालांकि प्रशासन स्थिति भांपकर लौट गया। बुधवार को मौसम खराब था। इसी बीच प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की।
इधर किसानों को भी इसका अंदेशा पहले से था और वे पहले से ही विरोध की रणनीति तैयार कर बैठे थे। किसानों के पास भी लाठी-डंडे से पहले से जमा थे।
पुलिस की चार गाड़ियां क्षतिग्रस्त
पुलिस के बल प्रयोग से आक्रोशित किसानों के पथराव से पुलिस की चार गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। वही प्लांट के गेट पर खड़ी बीआइएसएफ की एक गाड़ी को उग्र भीड़ ने आग के हवाले कर दिया।
आग लगने की सूचना मिलते ही बक्सर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी चौसा पहुंच गई, पर भीड़ की उग्रता को देखते हुए दमकल भी जलते वाहन की आग बुझाने मौके पर नहीं पहुंच सका।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।