Darbhanga News: ग्रुपलोन के नामपर महिलाओं को लाखों का चूना लगा फरार हुए सभी शातिर, पुलिस ने मकान मालिक को दबोचा
बिहार के दरभंगा में सिमरी थाना क्षेत्र में दर्जनों महिलाओं से ग्रुप लोन के नामपर तीस लाख से अधिक की ठगी मामले में पुलिस ने मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि गिरफ्तार सिमरी निवासी मो. शमीम के सलमान मार्केट कॉप्लेक्स में समृद्धि माइक्रो फाइनेंस कंपनी का कार्यालय चलता था। जहां के कर्मियों ने रातो-रात कार्यालय को बंदकर फरार हो गए।
संवाद सहयोगी, सिंहवाड़ा (दरभंगा)। बिहार के दरभंगा में सिमरी थाना क्षेत्र के कंसी, सिमरी सहित आस-पास गांव के दर्जनों महिलाओं से ग्रुप लोन के नाम पर तीस लाख से अधिक की ठगी के मामले में पुलिस ने मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार सिमरी निवासी मो. शमीम के सलमान मार्केट काप्लेक्स में समृद्धि माइक्रो फाइनेंस कंपनी का कार्यालय चलता था, जहां के कर्मियों ने रातो-रात कार्यालय को बंदकर फरार हो गए। इसके बाद महिलाओं को ठगे जाने का एहसास हुआ।
इस मामले को लेकर कंसी निवासी प्रियंका कुमारी चौधरी, मुन्नी देवी सहित दर्जनों ग्राहकों के लिखित शिकायत पर सिमरी थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।
क्या है पीड़ित महिलाओं का आरोप ?
पीड़िताओं ने कहा है कि उन लोगों का दो महिला ग्रुप संचालित है। दोनों समूह से 31 हजार 140 रुपये जमा कराया गया। हालांकि, खाता पर मैसेज नहीं आया।इसकी शिकायत मकान मालिक से करने पर उन्होंने कहा कि राशि को खाते में जमा करा दिया जाएगा। फाइनेंस कर्मी को जानता हूं। मैं मकान छोड़कर कहीं जाने वाला नहीं हूं। इसके बावजूद, खाते में राशि जमा नहीं की गई।
शिकायत करने पर मकान मालिक और उनके पुत्रों ने गाली-गलौज की। मारपीट कर रुपये नहीं देने की धमकी दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।