Move to Jagran APP

Darbhanga Crime: ATM फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश, मुजफ्फरपुर के दो बदमाश गिरफ्तार; नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस

दरभंगा एटीएम कार्ड बदल कर खाते से पैसे निकालने के मामलों में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।लहेरियासराय थानाक्षेत्र के रहमगंज स्थित एसबीआई के एटीएम के पास से बाइक सवार मुजफ्फरपुर जिले के दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को विभिन्न एटीएम से ग्राहकों को झांसा देकर रुपये उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। पूछताछ में दोनों ने कई जानकारी दी है।

By Mukesh SrivastavaEdited By: Prateek JainUpdated: Sat, 12 Aug 2023 06:35 PM (IST)
Hero Image
एसबीआई के एटीएम के पास से मुजफ्फरपुर जिले के दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। (सांकेतिक तस्‍वीर)
जागरण संवाददाता, दरभंगा: एटीएम कार्ड बदल कर खाते से पैसे निकालने के मामलों में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

लहेरियासराय थानाक्षेत्र के रहमगंज स्थित एसबीआई के एटीएम के पास से बाइक सवार मुजफ्फरपुर जिले के दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को विभिन्न एटीएम से ग्राहकों को झांसा देकर रुपये उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया।

पुलिस ने ये सामान किया जब्‍त

इसमें मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थानाक्षेत्र के मधुबनकाशी गांव निवासी पप्पू कुमार सहनी और औराही थानाक्षेत्र के आदित्य कुमार उर्फ गोलू शामिल है।

तलाशी के क्रम में दोनों के पास से देसी कट्टा, एक कारतूस, विभिन्न बैंकों के 74 एटीएम कार्ड, एक पीओएस मशीन, दो लाख 13 हजार चार सौ रुपये नकदी सहित दो मोबाइल जब्त किए गए।

पूछताछ में दोनों ने कई जानकारी दी है। इस आधार पर पुलिस गिरफ्तार दोनों शातिरों के पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है।

वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया कि शनिवार को दोनों रहमगंज स्थित एसबीआई के एटीएम के पास भोले-भाले ग्राहकों को झांसा देकर रुपये और असली एटीएम कार्ड उड़ाने के फिराक में खड़े थे।

हालांकि, समय रहते इसकी सूचना तकनीकी सेल की टीम मिली। इसके बाद नगर एसपी सागर कुमार, सदर एसडीपीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति सहित कई पुलिस पदाधिकारी तकनीकी सेल टीम की मदद से घेराबंदी कर छापेमारी की।

आरोपि‍तों का क्रिम‍िनल रिकॉर्ड खंगाला जा रहा

इस दौरान होंडा एसपी साइन बाइक सवार दोनों शातिरों को दबोच लिया गया। पूछताछ में कई जानकारी मिली है, इस आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा कि दोनों के आपराधिक इतिहास को जानने के लिए मुजफ्फरपुर सहित आस-पास के जिलों की पुलिस से संपर्क किया गया है।

बताया जाता है कि गिरोह के सदस्य खासकर ऐसे एटीएम के ग्राहकों को निशाना बनाते हैं, जहां गार्ड की सुविधा नहीं होती है, जहां आसानी से मशीन में पहले ही कार्ड लगाने के प्वाइंट को चीविंगगम या अन्य चीज लगा कर पहले छेड़छाड़ करते हैं, फिर बाहर निकल जाते हैं।

इस बीच रुपये निकालने वाले ग्राहकों को जब परेशानी होती है तो पीछे से अंदर जाकर मदद करते हैं। इसी बीच एटीएम पिन देख लेते हैं और बड़ी तेजी से कार्ड बदल लेते हैं। बाद में पीओएस मशीन की मदद से रुपये की निकासी कर लेते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।