Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

जगदंबा हाल्ट पर ट्रेन के ठहराव को ले बेमियादी सत्याग्रह व उपवास शुरू

सकरी - बिरौल रेलखंड पर नवादा गांव के पास श्रमदान से निर्मित जगदंबा रेलवे हाल्ट पर ट्रेन के ठहराव की मांग की को लेकर जिला पार्षद राम कुमार झा बबलू के नेतृत्व में एक दर्जन ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन सत्याग्रह व उपवास शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 04 Oct 2018 01:00 AM (IST)
Hero Image
जगदंबा हाल्ट पर ट्रेन के ठहराव को ले बेमियादी सत्याग्रह व उपवास शुरू

दरभंगा । सकरी - बिरौल रेलखंड पर नवादा गांव के पास श्रमदान से निर्मित जगदंबा रेलवे हाल्ट पर ट्रेन के ठहराव की मांग की को लेकर जिला पार्षद राम कुमार झा बबलू के नेतृत्व में एक दर्जन ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन सत्याग्रह व उपवास शुरू कर दिया है।इससे पूर्व उक्त हाल्ट पर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों ने साफ सफाई की। फिर श्रमदान से निर्मित रेलवे हाल्ट पर ग्रामीणों की बैठक का आयोजन कृष्णानंद झा दादा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बैगनी, मकरमपुर,बैलोन,रमौली, घौंघिया,मझौड़़ा, आदि गांवों के पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा प्रस्ताव दिया गया कि नवरात्रा तक हर हाल में रेलवे प्रशासन द्वारा इस हाल्ट पर ट्रेन को रोकना शुरू करे नहीं तो उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। बैठक में मुकुंद झा,जय चंन्द्र झा,विद्यानंद झा,राहुल कुमार झा,राधेश्याम झा,शोभा देवी, ¨बदू पासवान, बुधियार यादव,सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।