Move to Jagran APP

Bihar BEd 2024: बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा की आ गई फाइनल डेट, इस दिन से करें ऑनलाइन आवेदन, पढ़ें पूरी डिटेल

सीईटी बीएड-2024 का आयोजन 30 मई को संभावित है। प्रवेश परीक्षा के लिए नौ अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी चार मई तक निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन में हुई किसी प्रकार की त्रुटि का सुधार पांच मई से 11 मई तक कर सकेंगे। अभ्यर्थी 21 मई से बीएड के आधिकारिक साइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

By Mrityunjay Bhardwaj Edited By: Mohit Tripathi Updated: Thu, 07 Mar 2024 05:03 PM (IST)
Hero Image
राज्य स्तरीय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 30 मई को। (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, दरभंगा। राज्य स्तरीय दो वर्षीय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी बीएड-2024) का आयोजन 30 मई को संभावित है। प्रवेश परीक्षा के लिए नौ अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होगी।

बीएड राज्य नोडल केंद्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कहा कि चार मई तक निर्धारित शुल्क के साथ अभ्यर्थी आनलाइन फार्म भर सकते हैं।

5-11 मई तक कर पाएंगे त्रुटि संशोधन

सामान्य श्रेणी के लिए 1000, ईडब्ल्यूएस, महिला, बीसी एवं ईबीसी के लिए 750 और एससी एवं एसटी के लिए 500 रुपये निर्धारित किया गया है। विलंब शुल्क के साथ पांच मई से 11 मई तक आवेदन कर सकेंगे।

अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन में हुई किसी प्रकार की त्रुटि का सुधार पांच मई से 11 मई तक कर सकेंगे। अभ्यर्थी 21 मई से बीएड के आधिकारिक साइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

13 विवि के कॉलेजों में होगा परीक्षाओं का आयोजन

राज्य नोडल पदाधिकारी ने कहा कि राज्य भर के 13 विश्वविद्यालयों के कालेजों में परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें पटना विश्वविद्यालय, पटना, बीएनएमयू मधेपुरा, एलएनएमयू, दरभंगा, एमएमएच विवि पटना, मुंगेर विवि, मुंगेर, पाटलिपुत्र विवि, पटना, पूर्णिया विवि पूर्णिया, टीएमबी विवि भागलपुर, वीकेएसयू आरा, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना, जेपी विश्वविद्यालय छपरा और मगध विश्वविद्यालय गया के महाविद्यालय शामिल हैं।

बता दें कि राजभवन ने लगातार पांचवीं बार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए राज्य नोडल केंद्र नामित किया है।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: लोकसभा चुनाव में कैसे बढ़ेगी महिलाओं की सहभागिता? गिनती के 7-8 नामों तक सिमट जाती है भागीदारी

यह भी पढ़ें: PM Suryodaya Yojana : सोलर पैनल पर भारी-भरकम सब्सिडी दे रही मोदी सरकार, इस वेबसाइट पर आज ही करें ऑनलाइन आवेदन

यह भी पढ़ें: Bihar News: घर में घुसकर छात्रा को उठा ले गये दो दरिंदे, खेत में किया सामूहिक दुष्कर्म, घरवाले पहुंचे तो...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।