Bihar Wheat Price: खुले बाजार में गेहूं का मूल्य 2400 रुपये प्रति क्विंटल, सरकारी खरीद से मुंह मोड़ रहे किसान
डीसीओ कार्यालय के अनुसार पिछले साल भी रबी फसल के तहत गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद की प्रक्रिया की गई थी लेकिन 108 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया। मात्र तीन किसानों से 10 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई। जबकि जिले में अनुमानित गेहूं का उत्पादन 2 लाख 43 हजार 144 मीट्रिक टन बताया गया था। पिछले साल भी खुले बाजार में गेहूं की अच्छी कीमत मिलना माना गया था।
84 हजार 166 हेक्टेयर गेहूं की बोआई
कृषि विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जिले में गेहूं की बोआई 84,166 हेक्टेयर में हुई है। जिले में रबी की बोआई का लक्ष्य एक लाख 10 हजार 254 हेक्टेयर रखा गया था। इसमें सर्वाधिक बोआई गेहूं की है। अधिकांश क्षेत्र में फसलों की स्थिति अच्छी बताई जा रही है। कृषि विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में 22 लाख 92 हजार 30 क्विंटल गेहूं की उपज अनुमानित है।पिछले साल भी कम हुए थे रजिस्ट्रेशन
भारतीय खाद्य निगम ने भी किसानों से खरीद की गेहूं
मंडल प्रबंधक, भारतीय खाद्य निगम के संतोष कुमार ने बताया कि मेरे कार्यालय के द्वारा किसानों से सरकारी दर पर गेहूं की खरीद करने के लिए जिले में छह केंद्रों पर 50 किसानों से 1171 क्विंटल गेंहू की खरीदारी की है। हमारे पोर्टल पर 519 किसानों ने निबंधन कराया है।जिला टास्क फोर्स की बैठक में किसानों से सरकारी दर पर गेहूं खरीदने को लेकर निर्णय लिया गया। डीसीओ कार्यालय से इसे लेकर पत्र मिला है। निगम ने पैक्सों से गेहूं लेने के लिए सारी तैयारी पूर कर ली है। अभी तक 16 पैक्सों का एडवाइस प्राप्त हुआ है। सभी का भुगतान कर दिया गया है। - मंजय कुमार, प्रबंधक, बिहार राज्य खाद्य निगम, दरभंगा
ये भी पढ़ें- Bihar Jamin Jamabandi: 24 सितंबर तक लागू नहीं होगा जमाबंदी कानून, 'सुप्रीम' आदेश के बाद रजिस्ट्री फिर शुरू ये भी पढ़ें- Bihar Balu Ghat Tender: इस जिले में 14 बालू घाटों की होगी नीलामी, 20 जून तक डाले जाएंगे टेंडरजिला टास्क फोर्स की बैठक में बताया गया था कि चयनित पैक्स व व्यापार मंडल को एक लाट गेहूं खरीद करने के लिए कैश क्रेडिट करने के लिए निर्देश दिया गया है। अभी तक तीस पैक्स ने किसानों से गेहूं खरीद को लेकर बैंक से एग्रीमेंट कराया है। इन सभी को कैश क्रेडिट कर दिया गया है। - श्याम किशोर वर्णवाल, शाखा प्रबंधक, को-आपरेटिव बैंक, दरभंगा