Move to Jagran APP

Bihar Madarsa News: बिहार में 50 मदरसों की मान्‍यता रद्द, दरभंगा में सबसे ज्‍यादा 32 पर एक्‍शन; ये है पूरी सूची

Bihar Madarsa News दरभंगा जिले के 32 समेत सूबे के 50 सरकारी मदरसों की मान्‍यता रद्द कर दी गई है। माध्यमिक शिक्षा के विशेष निदेशक ने बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड के सचिव को पत्र भेजा है। यह कार्रवाई उच्च न्यायालय के निर्देश पर गठित त्रिसदस्यीय समिति के प्रतिवेदन के आधार पर हुई है। समिति ने 142 मदरसों की जांच की थी।

By Sadare AlamEdited By: Prateek JainUpdated: Sun, 03 Dec 2023 04:35 PM (IST)
Hero Image
Bihar Madarsa News: बिहार में 50 मदरसों की मान्‍यता रद्द, दरभंगा में सबसे ज्‍यादा 32 पर एक्‍शन।
सदरे आलम, सिंहवाड़ा (दरभंगा)। दरभंगा जिले के 32 समेत सूबे के 50 सरकारी मदरसों की मान्‍यता रद्द कर दी गई है। माध्यमिक शिक्षा के विशेष निदेशक ने बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड के सचिव को पत्र भेजा है। यह कार्रवाई उच्च न्यायालय के निर्देश पर गठित त्रिसदस्यीय समिति के प्रतिवेदन के आधार पर हुई है।

समिति ने 142 मदरसों की जांच की थी। इसमें किशनगंज, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर व दरभंगा के 50 सरकारी मदरसा की मान्‍यता‍ रद्द करने का आदेश दिया गया है। इसमें सर्वाधिक 32 मदरसा दरभंगा जिले के हैं।

विशेष निदेशक ने अपने पत्र में कहा है कि पटना उच्च न्यायालय द्वारा 24 जनवरी, 2023 को पारित आदेश के आलोक में राज्य के अराजकीय प्रस्वीकृत 2459 प्लस एक कोटि के मदरसा अंतर्गत अनुदानित 205 कोटि के मदरसा की जिला स्तर पर गठित त्रिसदस्यीय समिति का जांच प्रतिवेदन नौ फरवरी 2023 को मांगी गई थी।

इस आलोक में जिलों से जांच प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है। विभागीय स्तर पर गठित समिति द्वारा राज्य के 142 मदरसों की जांच 26 सितंबर एवं विभिन्न तिथियों को की गई। समिति की अनुशंसा के आलोक में मान्‍यता की शर्तों में कतिपय मदरसों में आधारभूत संरचना, भूमि, समान स्तर के मदरसों से दूरी आदि की कमी पाई गई है।

ऐसे 50 मदरसों को चिह्नित करते हुए उनकी मान्‍यता रद्द करने की अनुशंसा समिति ने की थी, जि‍सके बाद तत्काल इनका वेतनानुदान स्थगित कर दिया गया है। इस कार्रवाई से मदरसा संचालकों व शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।

दरभंगा जिले के इन मदरसों पर कार्रवाई

दरभंगा जिले के जिन 32 मदरसाें की मान्‍यता रद्द की गई है, उनमें सिंहवाड़ा प्रखंड के रामपुरा मदरसतुल बनात सखावतिया व अज्ञासपुर में मदरसा सैफुल इस्लाम, जाले में नरौछ धाम के मदरसा दारूल बनात व जहांगीर टोला में मदरसा इस्लामिया बहरूल उलूम, सदर प्रखंड के बड़ी भलनी में मदरसतुल सालेहाल व भलनी में मदरसा तालिमुल इस्लाम,

मदरसतुल बनात फारूकिया, लोआम में मदरसतुल सालेहात, छोटाईपट्टी में मदरसा दिनियां रामपुर, मदरसा जामेतुल बनात, काबरिया, अलीनगर प्रखंड के घमसाइन मोमिन टोल में मदरसा दारूल बनात, मिसवाहुल उलूम, मदरसा मसीहा दारूल बनात बघेला, मोतीपुर मिर्जापुर में मदरसा नसीमियां बनात, गौड़ाबौराम के नारी में मदरसा उस्मानियां निसवा, आसी में मदरसा तालिमुल कुरान,

केवटी के शेखपुरा डगरवारा में मदरसा इस्लामिया, बाबू सलीमपुर में मदरसा मदरसतुल बनात, रजौड़ा में मदरसा इस्लामिया, घनश्यामपुर के पड़री में मदरसा कादरिया, शाहपुर गनौन में मदरसा समीनुल उलूम तथा कुमरौल में मदरसा अनवारूल उलूम, बहादुरपुर के डलौर शोभन में मदरसा मोहम्मदिया हुसैनाबाद,

मिल्की चक में मदरसा बनातुल फातिमा,धरनीपट्टी में मदरसा मदरसतुल बनात तसलिमिया, हरिचंदा में मदरसा बनात इस्लामिया, मनीगाछी के मरवाघाट में मदरसा फैजुल रसूल, हायाघाट के चंदनपट्टी में मदरसा इमामिया, बिलासपुर में मदरसा अब्दुर खनसिवां, बहेड़ी के जोरजा निमैठी में मदरसा बदरूल उलूम अब्बासिया शामिल है।

समस्तीपुर के नौ मदरसे सूची में शामिल

समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड समथू में मदरसा अखतरूल इस्लाम, वारिसनगर के रामपुर में मदरसा तालिमुल कुरान निसवान, ताजपुर के भैरोखड़ा दर्जी टोला में बदरूल उलूम, सिंघिया सोनसा में मदरसा रहमानियां,

छतौना सरतपुर में मदरसा ज्याउल उलूम, बांदे में मदरसा अजीजुल उलूम, सिंघिया सालेपुर बलहा में मदरसा मोहम्मदिया रहमानिया, विभूतिपुर में मदरसा अखतरूल इस्लाम खदियाही पर कार्रवाई हुई है।

किशनगंज के पांच व पूर्वी चंपारण के चार मदरसे

किशनगंज जिला के बेलवा में मदरसा इलमुलधनी वाभनडूबा, छगलिया में मदरसा इस्लाहुल मोसलमीन, अमलाझाड़ी मदरसा मिसवाहुल उलूम, चकलाघाट में मदरसा इस्लामिया फैजूल गुरबां, पूर्वी चंपारण के मधुबन में मदरसा फलाहुल मुस्लेमीन, संग्रामपुर में मदरसा मिल्लते निसवां, जैतापुर रामगढ़वा में मदरसा रेयाजुल खालिक, चिरैया का मदरसा इस्लामिया सल्फी माधोपुर कार्रवाई की जद में आए हैं।

यह भी पढ़ें - Assembly Election Result: चुनाव परिणाम पर तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया, चिराग पासवान बोले- एक अकेला सब पर भारी

यह भी पढ़ें - Madhepura Dm Car Accident: मधेपुरा डीएम की गाड़ी से हादसा प्रकरण में कई जवाब अधूरे, फिर भी जांच हो गई पूरी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।