Move to Jagran APP

Bihar News: दरभंगा में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर

Bihar News बिहार में जहरीली शराब से पीने होने वाली मौतें कम होने का नाम नहीं ले रही। दरभंगा के मकसूदपुर गांव में जहरीली शराब पीने के कारण सोमवार को दो लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरभंगा पुलिस ने मौत शराब पीने से ही हुई अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।

By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiPublished: Mon, 16 Oct 2023 11:19 PM (IST)Updated: Mon, 16 Oct 2023 11:19 PM (IST)
बिहार के दरभंगा में जहरीली शराब पीने से दो की मौत, तीन की हालत गंभीर।

जागरण संवाददाता, दरभंगा। बिहार में जहरीली शराब से पीने होने वाली मौतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरभंगा के हायाघाट थानाक्षेत्र के मकसूदपुर गांव में सोमवार को जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

अबतक मिली जानकारी के मुताबिक, मकसूदपुर गांव का दिव्यांग युवक दिनेश दास देशी शराब बनाकर बेंचा करता है। गांव के संतोष कुमार दास (26), भुखला सहनी (56), लालटून सहनी (55) और अर्जुन दास (42) सहित अन्य एक युवक ने रविवार को शराब खरीदकर एक साथ बैठकर पी थी।

8 से 10 बजे के बीच दो लोगों की मौत

शराब पीने के बाज इन सभी की धीरे-धीरे तबीयत बिगड़ने लगी। सोमवार की सुबह आठ से दस बजे के बीच संतोष और भुखला की मौत हो गई। इस बीच गांव वालों को इन लोगों के शराब पीने के बारे में पता चला।

तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

स्वजनों के बीच मचे कोहराम के बीच अन्य तीनों को पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से लालटुन सहनी को डीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया। जबकि, अर्जुन को समस्तीपुर में भर्ती कराया गया है। हालांकि, तीसरे का इलाज कहां चल रहा है, यह अब तक जानकारी नहीं मिल सकी है।

क्या बोले पुलिस अधीक्षक

वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया कि जिन दो लोगों की मौत हुई है, उनके शवों को जला दिया गया है। इसके अलावा अन्य तीनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौत के कारणों के बारे अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि, मौत के पीछ शराब पीने की बात सामने आ रही है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.