Bihar Police Exam: खगड़िया का अभिषेक निकला सिपाही भर्ती परीक्षा का सरगना, Whatsapp चैट से हुए कई खुलासे
Bihar News बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा का सरगना खगड़िया का अभिषेक कुमार मिल्टन बताया जा रहा है। वॉ्टसएप चैट से कई खुलासे हुए हैं। बुधवार को गिरोह के सभी सदस्य दरभंगा जंक्शन के आसपास मौजूद थे। दो लोगों के होटल से पकड़े जाने के बाद सभी फरार होने में कामयाब हो गए। कई परीक्षार्थी ने पांच-पांच सौ रुपये एडवांस के तौर पर दिए थे।
जागरण संवाददाता, दरभंगा। Bihar Sipahi Bharti Exam: सिपाही भर्ती परीक्षा पास कराने वाले गिरोह के दो आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के आधार पर जहानाबाद से धनंजय कुमार को हिरासत में लिया गया है। तीनों युवकों से सदर एसडीपीओ अमित कुमार पूछताछ कर रहे हैं।
गिरोह का सरगना खगड़िया का अभिषेक कुमार
इस बीच पुलिस ने गिरोह में शामिल 9 लोगों को चिह्नित किया है। गिरोह का सरगना खगड़िया का अभिषेक कुमार मिल्टन है। उसके संबंध भर्ती बोर्ड से होने की बात कही जा रही है। वहीं, बरामद 16 एडमिट कार्ड में 12 की पहचान की गई है।
इस बाबत अवर निरीक्षक हरेंद्र यादव के बयान पर कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के मथनाहा निवासी शशिकांत सिंह उर्फ कमलदेव सिंह, हथौड़ी थाना क्षेत्र के अखतवारा निवासी दीपक कुमार सिंह ,खगड़िया जिले के चोथमा थाना क्षेत्र के नवादा निवासी मनोहर प्रसाद सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार मिल्टन, खगड़िया के राजीव कुमार, चुनचुन, सुदर्शन, शिवाजीनगर के लक्ष्मीजी, चंदन, बहेड़ी के युगेश मंडल को आरोपित किया गया है।
होटल से मिले 16 एडमिट कार्ड में हुई पहचान
वहीं होटल से मिले 16 एडमिट कार्ड में सिमरन कुमारी,विकाश कुमार बैठा,चंद्रशेखर कुमार,निशांत कुमार ,सन्नी कुमार,सुशांत कुमार,उदय कुमार, बबलू कुमार-एक,राजाबाबू मंडल ,संतोष कुमार पासवान,बबलू कुमार-दो,चंदन कुमार की पहचान की गई है।बताते हैं कि बुधवार को गिरोह के सभी सदस्य दरभंगा जंक्शन के आसपास मौजूद थे। दो लोगों के होटल से पकड़े जाने के बाद सभी फरार होने में कामयाब हो गए।
इन सभी की परीक्षा सात जुलाई को होनी थी। इनमें समस्तीपुर ,खगड़िया,बेगूसराय, सहरसा ओर मधुबनी के परीक्षार्थी थे। परीक्षार्थी को खास कलम देने की बात हुई थी, लेकिन कलम की बरामदगी नहीं हुई। सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि तीनों के मोबाइल डिटेल, बरामद एडमिट कार्ड सहित अन्य कागजात की तहकीकात की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।