Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bihar B.Ed Result OUT: बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित, हाजीपुर की प्रीति अनमोल बनीं टॉपर

बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन को लेकर एक लाख 89 हजार आठ सौ 44 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। रिजल्ट जारी हो जाने के बाद काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। ध्यान रहे कि बिना रजिस्ट्रेशन वाले अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सकेंगे।

By Prince Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 08 Jul 2024 11:57 AM (IST)
Hero Image
बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में हाजीपुर की प्रीति अनमोल ने किया टॉप (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, दरभंगा। Bihar B.Ed Exam Result OUT 2024 राज्य स्तरीय दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री संयुक्त प्रवेश परीक्षा -2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इसमें एक लाख 80 हजार 50 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। यानी 94.98 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं।

इस वर्ष प्रवेश परीक्षा में कुल एक लाख 89 हजार 568 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। इसमें 95 हजार 176 महिला अभ्यर्थियों में 88 हजार 218 सफल हुए हैं, जबकि 94 हजार 392 पुरुष परीक्षार्थियों में 91 हजार 832 ने सफलता हासिल की है। हाजीपुर की प्रीति अनमोल ने दो वर्षीय बीएड में ऑवर ऑल श्रेणी में सर्वाधिक 102 अंक लाकर पूरे बिहार में टॉप किया है।

वहीं, दो वर्षीय शिक्षा शास्त्री में रामानुज राय ने 85 अंक लाकर राज्य टॉपर की सूची में पहला स्थान हासिल किया है। दो वर्षीय शिक्षा शास्त्री में कुल 284 अभ्यर्थियों में 257 सफल घोषित हुए हैं। प्रवेश परीक्षा में 85 महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे, इसमें 70 सफल हुए हैं। जबकि 199 पुरुष अभ्यर्थियों में से 187 ने शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए जगह पक्की कर ली है।

यहां बता दें कि इस वर्ष दो वर्षीय बीएड में अनारक्षित श्रेणी से कुल 18 हजार 329 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें 16 हजार 889 सफल घोषित हुए हैं। इसी तरह अनुसूचित जनजाति से एक हजार सात सौ पांच अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे, इसमें सर्वाधिक एक हजार छह सौ 29 सफल हुए हैं।

अनुसूचित जाति से 31 हजार 818 परीक्षार्थियों ने प्रवेश परीक्षा में भाग लिया था, इसमें 29 हजार 394 ने सफलता हासिल की है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) से 22 हजार 209 अभ्यर्थियों में से 21 हजार 609 सफल हुए हैं। अत्यंत पिछड़ा वर्ग से 55 हजार 72 अभ्यर्थियों में 52 हजार 550 क्वालिफाइड घोषित हुए हैं।

सभी श्रेणियों में सर्वाधिक पिछड़ा वर्ग से 60 हजार 435 में से 57 हजार 979 अभ्यर्थियों ने नामांकन के लिए जगह सुनिश्चित कर ली है। दो वर्षीय शिक्षा शास्त्री में अनारक्षित श्रेणी से सम्मिलित 69 अभ्यर्थियों में से 58, अनुसूचित जनजाति से शून्य, अनुसूचित जनजाति से 34 में से 28, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) 70 में से 67, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से 48 में से 44 एवं पिछड़ा वर्ग से सम्मिलित 63 अभ्यर्थियों में से 60 सफल घोषित हुए हैं।

बता दें कि सोमवार की सुबह साढ़े 10 बजे कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने |नलाइन रिजल्ट घोषित करते हुए सभी सभी सफल अभ्यर्थियों सहित ट\परों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान आईक्यूएसी हाल में बीएड राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता, प्रो. अरुण कुमार सिंह, सहायक नोडल पदाधिकारी अरविंद कुमार मिलन, आईक्यूएसी के निदेशक डा. जिया हैदर समेत बीएड राज्य नोडल केंद्र की पूरी टीम मौजूद थीं।

ऑवर ऑल सफल टॉप-10 अभ्यर्थियों की सूची (दो वर्षीय बीएड)

  • प्रीति अनमोल - हाजीपुर वैशाली - 102
  • कुणाल सिंह - बांका - 100
  • बुल्लू कुमार - पटना - 100
  • मंटू कुमार - नालंदा - 98
  • विनोद कुमार - सीवान- 98
  • दिवेश कुमार - पटना - 97
  • रूपा कुमारी - नवादा - 97
  • सोनू कुमार - मुंगेर - 97
  • राहुल कुमार - बेगूसराय - 96
  • सूरज कुमार - अररिया - 96

टॉप-10 महिला अभ्यर्थी

  • प्रीति कुमारी - वैशाली (हाजीपुर) - 102
  • रूपा कुमारी - नवादा - 97
  • वंदना कुमारी - गया - 95
  • स्नेहा कुमारी - समस्तीपुर - 94
  • दीपिका कुमारी - लखीसराय - 93
  • नेहा सिंह - सोनपुर - 92
  • माधुरी कुमारी - खगड़िया - 92
  • पल्लवी कुमारी - दरभंगा - 92
  • शालू कुमारी - कैमूर - 92
  • ममता कुमारी - औरंगाबाद - 92

टॉप-10 पुरुष अभ्यर्थियों की सूची

  • कुणाल सिंह - बांका - 100
  • बुल्लू कुमार - पटना - 100
  • मंटू कुमार - नालंदा - 98
  • विनोद कुमार - सीवान - 98
  • दिवेश कुमार - पटना - 97
  • सोनू कुमार - मुंगेर - 97
  • राहुल कुमार - बेगूसराय - 96
  • सूरज कुमार - अररिया - 96
  • अभिनव कुमार - सहरसा - 96
  • अनिश कुमार - पटना - 96

शिक्षा शास्त्री में टॉप-10 अभ्यर्थियों की सूची

  • रामानुज राय - 85
  • श्रवण कुमार राय - 84
  • शुभम कुमार -82
  • विवेक कुमार - 82
  • संजय कुमार - 82
  • आनंद मोहन - 80
  • लाल बाबू कुमार - 80
  • माधव कुमार पाठक - 78
  • शिवानंद कुमार - 78
  • सूर्या कुमार - 78

काउंसलिंग के लिए 11 से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

बीएड राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कहा कि बीएड में काउंसलिंग के 11 जुलाई से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। 20 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चलेगी। काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। बिना रजिस्ट्रेशन वाले अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सकेंगे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन अधिकतम 12 विश्वविद्यालयों के लिए किया जा सकता है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवंटित बीएड कॉलेजों का अलॉटमेंट मेंधा, रोस्टर एवं महाविद्यालय चुनाव की वरीयता के आधार पर होगा।

बीएड में 37,400 सीटों पर नामांकन की पूरी होगी प्रक्रिया

बिहार के 14 विश्वविद्यालयों के कुल 342 बीएड कॉलेजों में 37,400 सीट पर नामांकन होना है। इसमें पांच सरकारी, 31 संबद्ध, लगभग 355 निजी , 21 अल्पसंख्यक, आठ महिला व एक पुरुष कालेज शामिल हैं। सभी कॉलेजों की लिस्ट वेबसाइट पर उपलब्ध किए जाएंगे। अभ्यर्थी अपनी रुचि एवं सुविधानुसार कालेजों का चयन कर सकेंगे। कॉलेजों का आवंटन मेधा, रोस्टर एवं कालेजों के चुनाव की वरीयता के आधार पर होगा।

ये भी पढ़ें- Rajkot Barauni Train: पाटलिपुत्र जंक्शन से गुजरेगी राजकोट-बरौनी स्पेशल ट्रेन, प्रयागराज और टुंडला में भी स्टॉपेज

ये भी पढ़ें- Rajnath Singh: बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव, कार्यकर्ताओं को एक्टिव करने आ रहे राजनाथ सिंह