बिहार के लाल ने खाड़ी देशों में खड़ा किया 200 करोड़ का साम्राज्य, अब जन्मभूमि को कर्मभूमि में बदलने का है सपना
दरभंगा के मेकैनिकल इंजीनियर श्याम सफलता की सीढ़ियों को चढ़कर आज युवाओं के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं। श्याम ने केवल अपने हौसले और मेहनत के बलपर साढ़े सात साल में कुवैत से लेकर दिल्ली और मुंबई तक अपने कारोबार का एम्पायर खड़ा कर लिया है। श्याम कुमार ने बेहद ही कम समय में दो सौ करोड़ के भारीभरकम टर्नओवर वाली एक बड़ी कंपनी खड़ी कर ली है।
By Mrityunjay BhardwajEdited By: Mohit TripathiUpdated: Mon, 07 Aug 2023 07:12 PM (IST)
विजय कुमार राय, केवटी (दरभंगा): दरभंगा के मेकैनिकल इंजीनियर श्याम कुमार सफलता की सीढ़ियों को चढ़कर आज युवाओं के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं। श्याम कुमार ने केवल अपने हौसले और मेहनत के बल पर महज साढ़े सात साल में कुवैत से लेकर दिल्ली और मुंबई तक अपने कारोबार का एक बड़ा एम्पायर खड़ा कर लिया है। श्याम कुमार ने बेहद ही कम समय में दो सौ करोड़ के भारीभरकम टर्नओवर वाली एक बड़ी कंपनी खड़ी कर ली है।
दरभंगा के केवटी प्रखंड के करजापट्टी के रहनेवाले 47 साल के श्याम कुमार एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं। श्याम कुमार एक ऑयल रिफाइनरी कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक हैं। वे दुबई, ओमान और सउदी अरब में कोरियन कंपनी के साथ कोलेबोरेशन से ऑयल रिफाइनरी कंस्ट्रक्शन का कारोबार करते हैं। वे दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे देश के बड़े शहरों के रियल एस्टेट बिजनेस में भी इन्वेस्ट करते हैं।
ग्रामीणों को भी दे रहे रोजगार
इसके अलावा उनका प्रखंड के करजापट्टी गांव में ईंट उद्योग है। साथ ही, 10 करोड़ रुपये का एग्रो फूड प्रोडक्ट्स इंडस्ट्रीज अंडर कंस्ट्रक्शन है। इससे गांव और आसपास के इलाके के करीब 125 लोगों को रोजगार मिल रहा है।श्याम का मानना हैं कि नब्बे प्रतिशत बिहारी युवक जॉब सीकर होते हैं, जो एक सामान्य नौकरी मिलने पर भी संतोष कर लेते हैं। उन्हें बस अपने परिवार की ही चिंता रहती है। बिहार को आज के समय में जॉब क्रिएटर युवकों की आवश्यकता है, जो दूसरों के लिए रोजगार मुहैया कर सकें।
जन्मभूमि को कर्मभूमि में बदलने की आकांक्षा
उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि उन्हें केंद्र व बिहार सरकार का सहयोग मिला तो तीन साल में बिहार में 10 हजार रोजगार खड़ा कर देंगे और अपनी जन्मभूमि को कर्मभूमि में बदल देंगे। आज उनकी विभिन्न कंपनियों में तकरीबन पांच सौ व्यक्ति कार्यरत हैं, जो पदाधिकारी से लेकर कर्मचारी तक हैं।अपने जीवन के संघर्ष की कहानी बताते हुए श्याम ने कहा सीएम साइंस कॉलेज से 2003 में 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद राजस्थान के मोहन लाल सुखाड़ी विश्व विद्यालय के जोधपुर स्थित पीजीडीएम कालेज से मेकैनिक में बीटेक किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।