रक्त अधिकोष में ब्लड की कमी, बढ़-चढ़कर करें रक्तदान : डॉ प्रसाद
डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. आरआर प्रसाद ने कहा है कि स्थानीय रक्त अधिकोष में ब्लड की काफी कमी हो गई है। इसलिए लोगों को बढ़-चढ़कर रक्तदान करना चाहिए।
दरभंगा । डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. आरआर प्रसाद ने कहा है कि स्थानीय रक्त अधिकोष में ब्लड की काफी कमी हो गई है। इसलिए लोगों को बढ़-चढ़कर रक्तदान करना चाहिए। ब्लड बैंक से हम उन लोगों को निशुल्क ब्लड देते हैं, जो लोग रोड एक्सीडेंट के शिकार होकर पहुंचते हैं। उनके साथ कोई नहीं होता है। कभी-कभी उन्हें दो से चार यूनिट तक रक्त की जरूरत होती है। गायनकोलॉजी या अन्य मरीज, जिन्हें अत्याधिक रक्तश्राव हो जाता है। थैलीसीमिया के मरीज को ब्लड देना होता है। ब्लड की जरूरत आप जैसे लोगों से पूरी होती है। डॉ. प्रसाद शुक्रवार को विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर डीएमसीएच ब्लड बैंक परिसर में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को संबोधित कर रहे थे। लायंस क्लब की ओर से नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन एवं सेवा भारती के सहयोग से आयोजित शिविर का उदघाटन डॉ. प्रसाद, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पवन कुमार सुरेका और सचिव अनिल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में 130 यूनिट रक्तदान किया गया। लायंस क्लब की ओर से ब्लड बैंक को डीप फ्रीजर दिया गया। डॉ. प्रसाद ने डीप फ्रीजर दिए जाने की सराहना करते हुए कहा कि हम लोगों को इसकी बहुत आवश्यकता होती है। हम सभी को कुछ देना सीखना चाहिए। पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुरेका ने कहा कि कोई व्यक्ति तीन माह के बाद पुन: रक्तदान कर सकता है। वैसे साल में दो बार रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को समय पर रक्त की कमी नहीं होती है। रक्तदान से किसी को कोई कमजोरी या समस्या नहीं होती है। शिविर को लायंस क्लब मेडिकल कमेटी के चेयरमैन डॉ. उत्सव राज, संयोजक संजय केडिया, अभिषेक चौधरी, जागृति केडिया, शिल्पा बोहरा, प्रभात बोहरा, मोहन केडिया, राजेश बोहरा, ओमप्रकाश सराफ, संजय केडिया, संजीव अग्रवाल, शरद अग्रवाल, विशाल पंसारी, महेश लाहौरका, एनएमओ सचिव डॉ. प्रशांत, संयुक्त सचिव, अर्पित राय, सेवा भारती के दीपक कुमार आदि ने संबोधित किया। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र, मिठाई एवं जूस दिया गया।