Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरभंगा में आपस में भिड़े कांग्रेसी नेता, बैनर लगाने को लेकर चला बांस-बल्ला

    दरभंगा के सिमरी थाना क्षेत्र में वोटर अधिकार यात्रा का बैनर लगाने को लेकर कांग्रेस के दो नेता आपस में भिड़ गए। अतरबेल चौक पर हुई इस मारपीट में बांस-बल्ला भी चले। जाले के पूर्व प्रत्याशी डॉ. मसकूर अहमद उस्मानी घायल हो गए और डीएमसीएच में उनका इलाज चल रहा है जबकि दूसरे नेता मो. नौशाद का इलाज स्थानीय स्तर पर हो रहा है।

    By Mrityunjay Bhardwaj Edited By: Piyush Pandey Updated: Mon, 25 Aug 2025 04:54 PM (IST)
    Hero Image
    डीएमसीएच में भर्ती कांग्रेस नेता डॉ. मसकूर अहमद उस्मानी। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। सिमरी थाना के अतरबेल चौक पर वोटर अधिकार यात्रा का बैनर लगाने को लेकर कांग्रेस के दो नेता आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। लोगों के बीच बांस-बल्ला भी चला।

    इसमें एक पक्ष से जाले विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉ. मसकूर अहमद उस्मानी घायल होकर डीएमसीएच पहुंचे हैं। जबकि दूसरे पक्ष के मो. नौशाद का इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है।

    घटना सोमवार दोपहर करीब तीन बजे की बताई जा रही है। बताया जाता है कि अतरबेल चौक के पास एक होटल के परिसर वोटर अधिकार यात्रा को लेकर मंच बनाया जा रहा है।

    इसके पास बैनर लगाने को लेकर डॉ. उस्मानी एवं मो. नौशाद में विवाद हुआ। इसके बाद जमकर मारपीट हुई। यहां वोटर अधिकार यात्रा 27 अगस्त को आ रही है।

    अभी किसी पक्ष ने पुलिस में शिकायत नहीं की है। वहीं, जिला कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मो. असलम ने कहा कि कोई खास बात नहीं हुई है।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें