Darbhanga News: राजकीय आवासीय हाई स्कूल की 17 छात्राएं हुईं बीमार, मचा हड़कंप
Darbhanga News मंगलवार की सुबह राजकीय अंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय की असेंबली के दौरान अचानक छात्राएं चक्कर खाकर गिरने लगीं। एक के बाद एक छात्रा को बीमार होते देख आवासीय विद्यालय के शिक्षकों में घबराहट फैल गई। प्राचार्य विष्णुदेव पासवान ने शिक्षकों के सहयोग से कुछ छात्राओं को बहादुरपुर पीएचसी में भर्ती कराया और गंभीर छह छात्राओं को डीएमसीएच इमरजेंसी लेकर पहुंचे।
संवाद सहयोगी, दरभंगा। बहादुरपुर प्रखंड के कबीलपुर भगवती स्थान स्थित राजकीय अंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय की छात्राओं के अचानक बीमार पड़ने से हड़कंप मच गया। सीने में तेज जलन, सांस लेने में दिक्कत और घबराहट की वजह से 17 छात्राओं को बहादुरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
बताया गया कि मंगलवार की सुबह विद्यालय की असेंबली के दौरान अचानक छात्राएं चक्कर खाकर गिरने लगीं। एक के बाद एक छात्रा को बीमार होते देख आवासीय विद्यालय के शिक्षकों में घबराहट फैल गई। प्राचार्य विष्णुदेव पासवान ने शिक्षकों के सहयोग से कुछ छात्राओं को बहादुरपुर पीएचसी में भर्ती कराया और गंभीर छह छात्राओं को डीएमसीएच इमरजेंसी लेकर पहुंचे।
बीमार बच्चों में दसवीं की छात्रा मधुबनी के सकरी थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी मोहन सदाय की पुत्री स्वीटी कुमारी (16), नौवीं की समस्तीपुर निवासी जीवछ राम की पुत्री प्रतिभा कुमारी (14), नौवीं की छात्रा कुशेश्वरस्थान के ग्यासपुर निवासी राम उदगार यादव की पुत्री सोनपरी कुमारी (13), आठवीं की छात्रा घनश्यामपुर-कोर्थू निवासी फूलो पासवान की पुत्री संगीता कुमारी (13), सातवीं की बहेड़ी अटही गांव निवासी ललन पासवान की पुत्री वैष्णवी कुमारी (12) एवं छठी कक्षा की दरभंगा सदर के हंगौली निवासी शिवपूजन सदाय की पुत्री मोनिका कुमारी (10) शामिल हैं।
इन छात्राओं को फिलहाल मेडिसिन विभाग में ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। वहीं, राजकीय अंबेडकर आवासीय विद्यालय की छात्राओं के बीमार पड़ने से प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गए। जिला कल्याण पदाधिकारी अहमद अली और बहादुरपुर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी डीएमसीएच पहुंचे और छात्राओं का जायजा लिया।अधिकारियों की सूचना पर स्वयं डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. अलका झा और मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. यूसी झा ने छात्राओं की स्थिति देखी। जिसके सभी की एबीजी जांच करवाई गई है। चिकित्सकों का कहना है कि छात्राएं भयभीत और तनावग्रस्त है। जिसके कारण वे स्वास्थ्य परीक्षण भी नहीं करा रही थी।
विद्यालय प्रबंधन ने बताया छात्राओं को रात में आलू, कद्दू और परवल की सब्जी के साथ रोटी, दाल एवं खीर खिलाया गया था। जबकि सुबह में नाश्ता के रूप में पोहा खाने के बाद छात्राएं विद्यालय आई थी।उधर, दूसरी तरफ बहादुरपुर सीएचसी में भर्ती मेघा, ज्योत्सना, नंदिनी, अंजली, नेहा, खुशबू आदि सहित 11 छात्राओं को चिकित्सकों ने स्वस्थ बताया है और सभी वापस हॉस्टल लौट गई है। विद्यालय के प्राचार्य विष्णुदेव पासवान ने बताया कि सबसे पहले छात्रा प्रतिभा की तबीयत खराब हुई। जिसके बाद अन्य छात्राएं बीमार हो गईं।
ये भी पढ़ें- Manish Kashyap: चुनाव के बीच मनीष कश्यप के लिए आई गुड न्यूज! कोर्ट ने इस मामले में किया बरीये भी पढ़ें- Sand Mining In Bihar: बालू घाट की नीलामी मिलते ही पांच दिन में जमा होगी 25 प्रतिशत राशि, ACS मिहिर कुमार ने दिए निर्देश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।