Move to Jagran APP

Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या बढ़ी, अब बेंगलुरु के लिए डायरेक्ट फ्लाइट; पढ़ें डिटेल

दरभंगा एयरपोर्ट पर दिवाली और छठ के मौके पर विमानों की संख्या बढ़ गई है। रविवार को 14 विमानों का आवागमन हुआ जिसमें से एक बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ान थी। दरभंगा-दिल्ली मार्ग पर भी विमानों की संख्या बढ़ाई गई है। अब इस रूट पर छह विमानों का आवागमन हो रहा है। दरभंगा-बेंगलुरु फ्लाइट 29 जनवरी के बाद फिर से शुरू हुई है।

By Mrityunjay Bhardwaj Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 28 Oct 2024 02:05 PM (IST)
Hero Image
दरभंगा दिल्ली मार्ग पर छह विमानों का आवागमन शुरू हो गया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
संवाद सहयोगी, दरभंगा। दीपावली और छठ महापर्व के मौके पर रविवार से दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) से विमानों की संख्या बढ़ा दी गई। रविवार को 14 विमानों का आवागमन हुआ। वहीं, नौ माह बाद बेंगलुरु (Darbhanga Bangalore Flight) के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू हुई। इससे दरभंगा एयरपोर्ट पर एक बार फिर यात्रियों के साथ विमानों की संख्या में वृद्धि देखी गई।

दरभंगा-दिल्ली हवाई मार्ग (Darbhanga Delhi Flight) पर पहले चार विमानों का आवागमन हो रहा था। रविवार से दरभंगा दिल्ली मार्ग पर छह विमानों का आवागमन शुरू हो गया है। एक बार फिर से दरभंगा-बेंगलुरु हवाई मार्ग पर सीधी फ्लाइट ने उड़ान भरी।

पहले लेनी पड़ती थी कनेक्टिंग फ्लाइट

इससे पहले बेंगलुरु से दरभंगा का सफर करनेवाले यात्रियों को अधिक किराया चुकाकर कनेक्टिंग फ्लाइट का सहारा लेना पड़ रहा था। इसमें अधिक लागत के साथ समय की भी बर्बादी होती थी। 29 जनवरी को दरभंगा-बेंगलुरु मार्ग पर फ्लाइट ने अंतिम उड़ान भरी थी। उसके बाद दरभंगा-बेंगलुरु हवाई मार्ग पर उड़ान सेवा बंद हो गई थी।

इसके पहले दरभंगा एयरपोर्ट से आठ से 10 विमानों का आवागमन हो पा रहा था। रविवार से दरभंगा एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट कंपनी की पांच विमानों ने अलग-अलग मार्ग पर सेवा देनी शुरू कर दी है, जबकि इंडिगो की दो फ्लाइट सेवा दे रही है।

दरभंगा-बेंगलुरु फ्लाइट

जानकारी के अनुसार, दरभंगा एयरपोर्ट पर बेंगलुरु और मुंबई की फ्लाइट विलंब से पहुंची। मुंबई से दरभंगा आनेवाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 950 निर्धारित समय 10:05 से 27 मिनट विलंब से 10:32 में पहुंची। दिल्ली से दरभंगा आनेवाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 751 निर्धारित समय 11:10 से 12 मिनट पहले 10:58 में पहुंच गई।

कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद से आनेवाली फ्लाइट

  • कोलकाता से दरभंगा आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई7234 निर्धारित समय 12:20 से आठ मिनट विलंब से 12:28 में पहुंची।
  • दिल्ली से दरभंगा आनेवाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 2954 निर्धारित समय 1:20 से एक घंटा 47 मिनट विलंब से 3:07 में पहुंची।
  • बेंगलुरु से दरभंगा आनेवाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 327 निर्धारित समय 1:55 से एक घंटा 28 मिनट विलंब से 3:23 में पहुंची।
  • हैदराबाद से दरभंगा आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई537 निर्धारित समय 2:15 से 10 मिनट विलंब से 2:25 में पहुंची।
  • दिल्ली से दरभंगा आनेवाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 8495 निर्धारित समय 3:30 से 25 मिनट विलंब से 3:55 में पहुंची।
  • ये भी पढ़ें- Festive Season 2024: फेस्टिव सीजन में चाहिए फ्लाइट्स पर बेस्ट डील, बस फॉलो करें ये टिप्स
ये भी पढ़ें- ट्रेन टिकट जितने पैसे में इस दीवाली फ्लाइट से पहुंचे घर, गूगल का यह फीचर करेगा मदद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।