Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या बढ़ी, अब बेंगलुरु के लिए डायरेक्ट फ्लाइट; पढ़ें डिटेल
दरभंगा एयरपोर्ट पर दिवाली और छठ के मौके पर विमानों की संख्या बढ़ गई है। रविवार को 14 विमानों का आवागमन हुआ जिसमें से एक बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ान थी। दरभंगा-दिल्ली मार्ग पर भी विमानों की संख्या बढ़ाई गई है। अब इस रूट पर छह विमानों का आवागमन हो रहा है। दरभंगा-बेंगलुरु फ्लाइट 29 जनवरी के बाद फिर से शुरू हुई है।
पहले लेनी पड़ती थी कनेक्टिंग फ्लाइट
दरभंगा-बेंगलुरु फ्लाइट
कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद से आनेवाली फ्लाइट
-
कोलकाता से दरभंगा आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई7234 निर्धारित समय 12:20 से आठ मिनट विलंब से 12:28 में पहुंची। -
दिल्ली से दरभंगा आनेवाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 2954 निर्धारित समय 1:20 से एक घंटा 47 मिनट विलंब से 3:07 में पहुंची। -
बेंगलुरु से दरभंगा आनेवाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 327 निर्धारित समय 1:55 से एक घंटा 28 मिनट विलंब से 3:23 में पहुंची। -
हैदराबाद से दरभंगा आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई537 निर्धारित समय 2:15 से 10 मिनट विलंब से 2:25 में पहुंची। -
दिल्ली से दरभंगा आनेवाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 8495 निर्धारित समय 3:30 से 25 मिनट विलंब से 3:55 में पहुंची। - ये भी पढ़ें- Festive Season 2024: फेस्टिव सीजन में चाहिए फ्लाइट्स पर बेस्ट डील, बस फॉलो करें ये टिप्स
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।