Bihar News: रातोंरात तालाब गायब करनेवालों माफियाओं के खिलाफ एक्शन में DM, अधिकारियों को दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
दरभंगा में चोरी हुए तालाब पर डीएम राजीव रोशन ने संज्ञान लिया है। तालाब को भरकर स्वरूप बदलने की सूचना पर उन्होंने पूर्व की स्थिति बहाल करने का आदेश दिया है। उन्होंने जमीन की जमाबंदी तत्काल रद्द करने का आदेश भी दिया है। डीएम ने इस मामले में सदर सीओ को अपने कोर्ट में अपर समाहर्ता के आदेश के खिलाफ अपील करने का आदेश दिया है।
जागरण संवाददाता, दरभंगा। दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में चोरी हुए तालाब पर डीएम राजीव रोशन ने संज्ञान लिया है। तालाब को भरकर स्वरूप बदलने की सूचना पर उन्होंने पूर्व की स्थिति बहाल करने का आदेश दिया है। उन्होंने जमीन की जमाबंदी तत्काल रद्द करने का आदेश भी दिया है।
डीएम ने इस मामले में सदर सीओ को अपने कोर्ट में अपर समाहर्ता के आदेश के खिलाफ अपील करने का आदेश दिया है। इस पर सदर सीओ इंद्रासन साह ने जिला दंडाधिकारी के न्यायालय में अपील की। सुनवाई दौरान जिला दंडाधिकारी ने अपर समाहर्ता के आदेश पर रोक लगा दी है।
इसके साथ ही सदर अंचल अधिकारी और सदर भूमि सुधार उप समाहर्ता को 19 दिसंबर 2022 की तिथि के पूर्व के अनुरूप तालाब का स्वरूप बहाल करने का आदेश दिया। डीएम ने कहा कि अभी सुनवाई जारी है।
यह है पूरा मामला
बता दें कि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के नीम पोखर स्थित सरकारी करीब 36 डिस्मिल तालाब को भू-माफिया ने रातों-रात भरकर समतल बना दिया था। अपर समाहर्ता ने भी उस जमाबंदी को वैध मानकर मालिक बना दिया था। इसके बाद भू-माफिया ने रातों-रात तालाब को भरकर समतल भूमि बना दिया था। चारों तरफ भूमि को घेरकर झोपड़ी भी बना दी थी।
यह भी पढ़ें: Bihar News: बिहारवासियों ने 2023 में खरीद डाली 12.88 लाख गाड़ियां, वाहन बिक्री का बना डाला नया रिकार्ड
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।