नीतीश कुमार के MLA को आया गुस्सा! पीएचईडी विभाग में दिया धरना, DM को घुमाना पड़ा फोन
बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने मंगलवार को पीएचईडी कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ धरना दे दिया। उन्होंने कहा कि जलसंकट को लेकर उनकी अभियंता से बात हुई थी और उन्होंने मिलने के लिए बुलाया था लेकिन वह दफ्तर में ही नहीं हैं। इसी बात पर उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने पीएचईडी कार्यालय में धरना दे दिया। इसके बाद मामले में DM को हस्तक्षेप करना पड़ा।
जागरण संवाददाता, दरभंगा। जलसंकट पर बातचीत के लिए समय देने के बावजूद मंगलवार को पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता आदित्य कुमार विधायक से नहीं मिले। इस पर जदयू के प्रदेश प्रवक्ता एवं बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी शहर के मौलागंज स्थित पीएचईडी के कार्यालय में अपराह्न तीन बजे से धरने पर बैठ गए।
रात करीब 8.30 बजे जिलाधिकारी राजीव रौशन ने विधायक प्रो. चौधरी से मोबाइल पर बातचीत की। जलसंकट की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद विधायक ने धरना समाप्त किया।
अभियंता ने विधायक को कार्यालय बुला लिया
डीएम ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए बुधवार को समाहरणालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। विधायक ने बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर कार्यपालक अभियंता से टेलीफोन पर बात कर मिलने का समय मांगा था। अभियंता ने कार्यालय में होने की बात कह विधायक को बुला लिया।नहीं मिले इंजीनियर साहब, देना पड़ा धरना
जब विधायक पहुंचे तो वे अनुपस्थित थे। अभियंता ने कार्यालय के किसी कर्मी से विधायक को फोन कर कहवा दिया कि हम निकल गए हैं। आपसे आज नहीं मिल पाएंगे। इसके बाद विधायक दर्जनों समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। उन्होंने इसकी सूचना जिलाधिकारी को दे दी।विधायक का कहना है कि बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल के लिए हाहाकार मचा है। जलस्तर नीचे जाने से अधिकतर चापाकल बंद हो गए हैं। वहीं, पीएचईडी की पाइप लाइन से वार्ड और घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। महिनाम, पोहद्दी के वार्ड आठ एवं 17 में पानी टंकी का निर्माण हुआ, लेकिन आज तक उससे पानी की आपूर्ति नहीं हुई।
पोहद्दी पश्चिम में वार्ड 13 को सभी जगह नल-जल बंद है। नवादा, मकरमपुर, बलनी, बैगनी, बेलौन, हावीभौआर, लागोपुर, हरिपुर, बहेड़ी, रमौली, जगन्नाथपुर, हाबीडीह, सज्जनपुरा में भी स्थिति खराब है। तत्काल यहां टैंकर से पानी की आपूर्ति हो और नल-जल योजना को ठीक कराया जाए। इसे लेकर विधायक ने विभाग से कई बार शिकायत भी की, लेकिन कार्यपालक अभियंता ने संज्ञान में नहीं लिया। इस वजह से कार्यपालक अभियंता से मिलने पहुंचे थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।