Darbhanga Metro Route Chart: दरभंगा में किन रास्तों पर दौड़ेगी मेट्रो? सामने आया रूट चार्ट, पढ़ लें नया अपडेट
दरभंगा में मेट्रो परिचालन के लिए रूट निर्धारण पर बैठक हुई। जनप्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि मेट्रो एयरपोर्ट से एम्स तक चलनी चाहिए और तारामंडल डीएमसीएच समाहरणालय आईटी पार्क में स्टेशन बनाए जाएं। पहले फेज में दो मेट्रो कारिडोर बनाए जाएंगे। सर्वे रिपोर्ट पर आपत्ति जताई गई और रूट में परिवर्तन की आवश्यकता बताई गई। सुझावों को राज्य सरकार को भेजा जाएगा।
संवाद सूत्र, दरभंगा। मेट्रो का परिचालन दरभंगा एयरपोर्ट से एम्स तक होना चाहिए। साथ ही तारामंडल, डीएमसीएच, समाहरणालय, आईटी पार्क आदि जगहों पर स्टेशन का निर्माण हो। उक्त सुझाव मेट्रो परिचालन के रूट निर्धारण को लेकर हुई बैठक में जनप्रतिनिधियों ने दिया।
मंगलवार को दरभंगा नगर निगम के सभागार राइट्स कंपनी के संयुक्त महाप्रबंधक राज केशव और विशाखा ने पावर प्रजेंटेशन के जरिए मेट्रो लाइन की रूपरेखा प्रस्तुत किया। बताया कि प्रथम फेज में दो मेट्रो कारिडोर का निर्माण किया जाएगा।
पहला कॉरिडोर एयरपोर्ट से दरभंगा जंक्शन होकर डीएमसीएच तक जाएगा। जबकि दूसरा कारिडोर भवानीपुर सकरी से गर्वनमेंट पालीटेक्निक कालेज तक बनाया जाएगा। सर्वे रिपोर्ट पर नगर विधायक संजय सरावगी ने आपत्ति जताई।
इन रूटों पर दौड़ेगी मेट्रो
उन्होंने एयरपोर्ट से शिवधारा, चक्का, शोभन एम्स होते हुए लहेरियासराय समाहरणालय से डीएमसीएच तक की लाइन का प्रोजेक्ट बनाने की जरूरत बल दिया।
सांसद डॉ.गोपाल जी ठाकुर ने बताया कि दरभंगा मेट्रो एनडीए सरकार की बड़ी उपलब्धि है। इसपर राजनीति से ऊपर उठकर सभी को कार्य करने की आवश्यकता है। डीएम राजीव रौशन ने मेट्रो कारिडोर के रूट में परिवर्तन की आवश्यकता बताई। मेयर अंजुम आरा ने बैठक की अध्यक्षता की।
नगर आयुक्त राकेश गुप्ता ने बताया कि सर्वे रिपोर्ट व सुझावों को छठ से पहले राज्य सरकार को भेजा जाएगा। बैठक में सशक्त स्थायी समिति के नसीफुल हक रिंकू, शत्रुघ्न प्रसाद नारदजी, गंगा मंडल, ई. सऊद आलम, ई. जितेंद्र कुमार, उदय झा, टाउन प्लानर शैलजा कांत मिश्रा आदि मौजूद थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।