Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Mukesh Sahani Father Murder: मुकेश सहनी के पिता की हत्या मामले में कार्रवाई हुई तेज, अब 8 संदिग्धों पर कसा शिकंजा

Darbhanga News बिहार में वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या के मामले में अब दरभंगा पुलिस ने अपनी कार्रवाई और तेज कर दी है। पुलिस ने अब 8 संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। 4 को बिरौल थाने में रखा गया है। मंगलवार सुबह को मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी का शव दरभंगा के बिरौल वाले घर में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था।

By Mrityunjay Bhardwaj Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 17 Jul 2024 02:52 PM (IST)
Hero Image
मुकेश सहनी के पिता की हत्या मामले में 8 संदिग्धों पर से पूछताछ (जागरण)

जागरण संवाददाता, बिरौल (दरभंगा)। Darbhanga News Today: वीआइपी प्रमुख व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी हत्याकांड में एसआइटी एवं पुलिस की कार्रवाई मंगलवार की देर रात तक जारी रही। पुलिस ने इस मामले में अब तक आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। हालांकि पुलिस केवल चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की बात स्वीकार कर रही है।

8 में से 4 को बिरौल थाने में रखा गया: सूत्र

वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बुधवार को पूछने पर बताया कि जल्द ही इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। वैसे पुलिस सूत्रों की मानें तो हिरासत में लिए गए आठ संदिग्धों में से चार को बिरौल थाने में रखा गया है।

जबकि मो. छोटे, मो. सितारे उर्फ छेदी, मो. आजाद एवं काजिम अंसारी को घनश्यामपुर थाने में रखकर पूछताछ चल रही है।

सोमवार की रात मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हुई थी हत्या

मालूम हो कि सोमवार की रात दरभंगा के बिरौल में पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) के पिता जीतन सहनी की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई थी। मामले में ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में एसआइटी गठित है।

ये भी पढ़ें

Pappu Yadav: पुरानी फॉर्म में लौटे पप्पू यादव, सांसद बनने के बाद निभा रहे अपना वादा; गुलाबबाग पहुंचकर किया ये काम

Bihar Politics: बिहार में BJP और JDU में सीटों को लेकर डील पक्की, राज्यसभा और विधान परिषद में ऐसे बनी बात