Intercaste Marriage: पिता बना प्रेम का दुश्मन, बेटी का दिल जीतने वाले प्रेमी के 'दिल' पर मारी गोली
दरभंगा के डीएमसीएच में एक सनसनीखेज घटना घटी जहां एक पिता ने अपनी बेटी के अंतरजातीय विवाह से नाराज होकर दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी सहरसा जिले का रहने वाला है और उसने हत्या की पूरी योजना बनाई थी। घटना के बाद छात्रों में आक्रोश फैल गया जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया।
छात्र की मौत से साथी हुआ बेहोश, सभी करना चाह रहे थे ऑन द स्पॉट फैसला
बीएससी नर्सिंग के छात्र राहुल कुमार की हत्या से सभी छात्र मर्माहत थे। एक छात्र तो बेहोश होकर गिर गया। पुलिस के वीडियो बनाने से छात्र और अधिक उग्र हो गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए स्वयं डीएम कौशल कुमार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, नगर एसपी अशोक प्रसाद, ग्रामीण एसपी आलोक कुमार, एडीएम अनिल कुमार, सदर एसडीओ विकास कुमार, जिले के पांच डीएसपी सहित लगभग एक दर्जन थाने की पुलिस दंगा नियंत्रण दस्ता के साथ तैनात रही।
पहले तो पुलिस मूकदर्शक बनी रही, लेकिन जब छात्रों ने कानून को हाथ में लेने की कोशिश की तो पुलिस वालों ने जमकर लाठियां चटकाई। जो जहां मिला उसे खदेड़ दिया गया। इसके बाद जाकर स्थिति को नियंत्रित किया गया। तब जाकर लड़की के पिता आरोपित प्रेम शंकर झा को पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया। कोई अनहोनी ना ही इसे लेकर पुलिस भी साथ में गई है।
दो घंटे तक ठप रही इमरजेंसी सेवा:
घटना से दो घंटे तक इमरजेंसी सेवा ठप रहा। शाम के साढ़े पांच बजे से लेकर साढ़े सात बजे तक गेट जाम रहा। इससे कोई गंभीर मरीज ना तो अंदर जा सका और ना ही काई बाहर निकल पाया। इलाज कर रहे नर्स सहित सभी कमी को बाहर निकाल दिया गया। यहां तक किसी नए मरीज का निबंधन भी नहीं करने दिया गया।
पहले से भर्ती मरीज को स्वजन दवा भी बाहर लाकर नहीं दे पा रहे थे। जो बाहर थे वे अंदर जाने के लिए बेचैन थे। लाठी चार्ज से मरीजों में भगदड़ की स्थिति हो गई। सभी इधर-उधर भागने लगे। उस दौरान आए कुछ मरीज भी निजी अस्पताल में जाने को विवश हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।