Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dog Attack: फूल तोड़ने गए बच्चे पर कुत्ते ने बोला हमला, मुंह और चेहरे को नोंच डाला

    दरभंगा जिले में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। पकड़िया गांव में एक कुत्ते ने फूल तोड़ने गए सात वर्षीय बच्चे को बुरी तरह घायल कर दिया। उसे डीएमसीएच रेफर किया गया है। जुलाई में भी एक बच्ची की कुत्तों के हमले में मौत हो गई थी। अस्पताल में सीरम की कमी के कारण मरीज परेशान हैं।

    By Vinay Kumar Edited By: Piyush Pandey Updated: Mon, 25 Aug 2025 09:00 AM (IST)
    Hero Image
    फूल तोड़ने गए बच्चे पर कुत्ते ने बोला हमला। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, दरभंगा। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। रविवार को फूल तोड़ने गए जमालपुर थाना क्षेत्र के पकड़िया निवासी देव नारायण यादव के पुत्र आशीष कुमार (7) के मुंह एवं चेहरे पर काट कर एक कुत्ते ने गहरा घाव कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता ने बताया कि बच्चा घर से निकट ही फूल तोड़ने गया था। इसी दौरान अचानक एक आवारा कुत्ता उस पर टूट पड़ा। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह उसे कुत्ते से छुड़ाया।

    गंभीर रूप से घायल मासूम को स्वजन आनन-फानन में किरतपुर पीएचसी लेकर पहुंचे। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया।

    आशीष चौथी कक्षा में पढ़ता है और चार भाई-बहनों में सबसे छोटा है। इस घटना के बाद परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में दहशत का माहौल है। डीएमसीएच में उसका इलाज चल रहा है।

    पिछले महीने हो गई थी एक बच्ची की मौत

    जुलाई महीने में बहादुरपुर थाना क्षेत्र के खराजपुर के वार्ड तीन के एकमी पासवान टोल में फूल तोड़ने गई विनोद पासवान की आठ साल की पुत्री आरोही कुमारी पर भी कुत्तों के झुंड ने हमला बोलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। स्वजन उसको डीएमसीएच लेकर गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

    डीएमसीएच के पीएसएम विभाग में कुत्ता, बंदर एवं अन्य जानवरों के काटने से घायल करीब 35 से 40 मरीज प्रतिदिन आते हैं जिसमें गांव और शहर अन्य जिला के भी मरीज आते हैं लेकिन डीएमसीएच में महीनों से सीरम का अभाव है। मरीज को सीरम खुले बाजार से खरीदनी पड़ रही है।