Move to Jagran APP

परीक्षा फॉर्म भरा नहीं, फिर भी जारी हो गया Admit Card... ये है मिथिला यूनिवर्सिटी का नया कारनामा

मिथिला यूनिवर्सिटी के डाटा सेंटर ने ऐसे छात्र का भी प्रवेश पत्र जारी कर दिया जिसने परीक्षा फॉर्म भरा ही नहीं था। जब छात्र को वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रवेश पत्र मिला तो छात्र भी चौंक गया। वह दौड़ा-दौड़ा परीक्षा नियंत्रक के पास पहुंचा जिन्होंने दो दिन पहले दी योगदान दिया था। छात्र की शिकायत सुन वह भी स्तब्ध रह गए।

By Prince Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 07 Feb 2024 04:23 PM (IST)
Hero Image
परीक्षा फॉर्म भरा नहीं, फिर भी जारी हो गया एडमिट कार्ड
जागरण संवाददाता, दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के डाटा सेंटर का कारनामा एक बार फिर देखने को मिला है। प्रवेश पत्र में विषय का हेर फेर, नाम में त्रुटि और पूर्णांक में गड़बड़ी तो आम बात है, लेकिन इस बार जो कारनामा डाटा सेंटर से हुआ है, वह तो चौकाने वाला है। डाटा सेंटर ने ऐसे छात्र का भी प्रवेश पत्र जारी कर दिया, जिसने परीक्षा फॉर्म भरा ही नहीं था।

जब छात्र को वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रवेश पत्र मिला तो छात्र भी चौंक गया। वह दौड़ा-दौड़ा परीक्षा नियंत्रक के पास पहुंचा, जिन्होंने दो दिन पहले दी योगदान दिया था। छात्र की शिकायत सुन वह भी स्तब्ध रह गए। वह भी क्या करते छात्र को किसी भांति समझाते हुए आवेदन लेकर कर विदा किया और डाटा सेंटर को सुधारने के लिए मंथन में जुट गए। तत्काल उन्होंने डाटा सेंटर संचालक से स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।

स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्र को जारी हुआ है एडमिट कार्ड

बताया गया है कि बिना परीक्षा फॉर्म भरे जिस छात्र का एडमिट कार्ड जारी हुआ वह स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2023-27 से है। डाटा सेंटर के कारण पिछले तीन वर्षों से दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर समेत बेगूसराय के हजारों छात्रों को विश्वविद्यालय मुख्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है। त्रुटिपूर्ण प्रमाण पत्रों के कारण छात्रों की परेशानी बरकरार है।

बता दें कि विगत दिसंबर माह में भी डाटा सेंटर की गलती के कारण हजारों स्नातक पास छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से वंचित होना पड़ा था। डाटा सेंटर की ओर से स्नातक सत्र 2020-23 के सात हजार से अधिक छात्राओं के अंक प्रमाण पत्र की क्रम संख्या एक समान थी। डाटा सेंटर की ओर से जारी अंक प्रमाण पत्र में रजिस्ट्रेशन नंबर में भी खामियां उजागर हुई थी।

ऐसी छात्राओं का डाटा पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया। इस कारण छात्राएं ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित हो गई। इसको लेकर परीक्षा विभाग में बवाल भी मचा। बाद में कुछ का सुधार किया गया और कुछ आज तक दौड़ रहे हैं। डाटा सेंटर की ऐसी ही शिकायत सत्र 2018-21 की छात्र-छात्राओं ने भी की थी। लगभग 25 हजार से अधिक छात्राओं के अंक प्रमाण पत्र के क्रमांक में बदलाव कर दिया गया था। इस कारण उस समय भी छात्राओं को भारी परेशानी उठानी पड़ी थी।

मामला संज्ञान में आया है। कार्रवाई की जा रही है। डाटा सेंटर की कार्यशैली में बदलाव आएगा। छात्रों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी। - डॉ. विनोद कुमार ओझा, परीक्षा नियंत्रक, लनामिवि, दरभंगा

ये भी पढ़ें- Darbhanga News: पटना हाईकोर्ट ने दरभंगा के DEO को दिया जोर का झटका, पोखर की नीलामी प्रक्रिया पर रोक लगाई

ये भी पढ़ें- Chapra News: जेपी विश्वविद्यालय में अब नए पोर्टल से होगा दाखिला, यूनिवर्सिटी ने इस वजह से लिया फैसला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।