बिहार में पहली बार दरभंगा डब्लूआइटी में बायो इंफॉर्मेटिक्स कोर्स में नामांकन
शहर के कामेश्वर नगर स्थित डब्लूआईटी में सत्र 2020-21 में पूरे बिहार में पहली बार बायो इंफॉर्मेटिक्स कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। बता दें कि बिहार का पहला डब्लूआइटी संस्थान बनने का गौरव दरभंगा डब्लूआइटी को मिला है।
दरभंगा । शहर के कामेश्वर नगर स्थित डब्लूआईटी में सत्र 2020-21 में पूरे बिहार में पहली बार बायो इंफॉर्मेटिक्स कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। बता दें कि बिहार का पहला डब्लूआइटी संस्थान बनने का गौरव दरभंगा डब्लूआइटी को मिला है। इसमें चार वर्षीय बीटेक प्रोग्राम में बायो इंफॉर्मेटिक्स कोर्स को जोड़ा गया है। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने इसकी मान्यता दी है। संस्थान को 30 सीटें दी गई है। सत्र 2020-21 के लिए इन सीटों के विरुद्ध ललित नायारण मिथिला विवि इंट्रेंस टेस्ट आयोजित करेगी। नए कोर्स पीसीएम और बॉयोलॉजी विषय में इंटरमीडिएट पास छात्राएं इंट्रेंस परीक्षा में बैठ सकेंगी।
देनी होगी प्रवेश परीक्षा