Move to Jagran APP

बिहार में पहली बार दरभंगा डब्लूआइटी में बायो इंफॉर्मेटिक्स कोर्स में नामांकन

शहर के कामेश्वर नगर स्थित डब्लूआईटी में सत्र 2020-21 में पूरे बिहार में पहली बार बायो इंफॉर्मेटिक्स कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। बता दें कि बिहार का पहला डब्लूआइटी संस्थान बनने का गौरव दरभंगा डब्लूआइटी को मिला है।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 28 Aug 2020 01:22 AM (IST)
बिहार में पहली बार दरभंगा डब्लूआइटी में बायो इंफॉर्मेटिक्स कोर्स में नामांकन

दरभंगा । शहर के कामेश्वर नगर स्थित डब्लूआईटी में सत्र 2020-21 में पूरे बिहार में पहली बार बायो इंफॉर्मेटिक्स कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। बता दें कि बिहार का पहला डब्लूआइटी संस्थान बनने का गौरव दरभंगा डब्लूआइटी को मिला है। इसमें चार वर्षीय बीटेक प्रोग्राम में बायो इंफॉर्मेटिक्स कोर्स को जोड़ा गया है। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने इसकी मान्यता दी है। संस्थान को 30 सीटें दी गई है। सत्र 2020-21 के लिए इन सीटों के विरुद्ध ललित नायारण मिथिला विवि इंट्रेंस टेस्ट आयोजित करेगी। नए कोर्स पीसीएम और बॉयोलॉजी विषय में इंटरमीडिएट पास छात्राएं इंट्रेंस परीक्षा में बैठ सकेंगी।

देनी होगी प्रवेश परीक्षा

डब्लूआइटी के निदेश डॉ. एम नेहाल बताया कि बीटेक प्रोग्राम में बायो इंफॉर्मेटिक्स कोर्स जुड़ने से छात्राओं के लिए तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में अध्ययन करने का एक बेहतर स्कोप मिलेगा। इस कोर्स में दाखिले के लिए इंट्रेंस परीक्षा पास करनी होगी। परीक्षा पास करने के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्राओं को कोर्स में नामांकण मिलेगा। कोर्स के लिए पाट्यक्रम तैयार कर ली गई है। समुचित लैब और पाट्यक्रम के आधार पर पढ़ाई शुरू की जाएगा। कोरोना महामारी के कारण कोर्स में दाखिले के लिए अबतक नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया। जल्द ही विवि की ओर से कोर्स में आवेदन के लिए अखबारों में जानकारी साझा की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।