सरकार नहीं करे मिथिला के लोगों के साथ अन्याय
दरभंगा । आप के प्रदेश प्रवक्ता शंकर झा ने मखाना की ब्रांडिग मिथिला की जगह बिहार के नाम से
दरभंगा । आप के प्रदेश प्रवक्ता शंकर झा ने मखाना की ब्रांडिग मिथिला की जगह बिहार के नाम से किए जाने पर घोर आपत्ति जताते हुए इसे मिथिला के लोगों के साथ अन्याय बताया है। मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करके शंकर ने कहा कि सरकार मिथिला के लोगों के साथ अन्याय बंद करे, नहीं तो सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज किया जाएगा। मिथिला के लोगों के साथ इस तरह अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि पग पग पोखर माछ मखान, ये मिथिला की धरती की ऐतिहासिक पहचान है। मखाना को लोग पूरी दुनिया में मिथिला के मखाना के नाम से जानते हैं। आज जहां लोकल उत्पादों के ब्रांडिग का दौर चल रहा है, ऐसे में मखाना की ब्रांडिग मिथिला की जगह बिहार के नाम से किया जाना मिथिला के साथ सरासर अन्याय है। शंकर झा ने सरकार से मांग की है कि इसकी खेती के लिए किसानों को तकनीकी ज्ञान के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए। ताकि, इसकी खेती करने वाले किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।