अजय देवगन की फिल्म 'Raid' की तरह आया गुमनाम पत्र, बिहार में आयकर विभाग की सबसे लंबी छापेमारी 6 दिन से जारी
Income Tax Department Longest Raid In Bihar अजय देवगन अभिनीत सच्ची घटना पर बनी फिल्म रेड (RAID Movie) की कहानी की तरह दरभंगा (Darbhanga) में भी एक गुमनाम पत्र ने आयकर विभाग की बिहार में सबसे लंबी चलने वाली छापेमारी बना दी। पटना से आई आयकर विभाग की टीम ने अशोक कैटल फीड (पशु आहार) समूह के देशभर के 16 ठिकानों पर सोमवार से छापेमारी शुरू की।
By Jagran NewsEdited By: Prateek JainUpdated: Sat, 30 Sep 2023 11:45 PM (IST)
मुकेश कुमार श्रीवास्तव, दरभंगा। Bihar IT Raid: अजय देवगन (Ajay Devgan) अभिनीत सच्ची घटना पर बनी फिल्म 'रेड' (RAID Movie) की कहानी की तरह दरभंगा (Darbhanga) में भी एक गुमनाम पत्र ने आयकर विभाग की बिहार में सबसे लंबी चलने वाली छापेमारी बना दी।
पटना से आई आयकर विभाग (Income Tax Department) की टीम ने अशोक कैटल फीड (पशु आहार) समूह (Ashok Cattle Feed Group) के देशभर के 16 ठिकानों पर सोमवार से छापेमारी शुरू की तो परत दर परत कर चोरी की ऐसी कहानी सामने आई, जिससे अधिकारी भी चकित रह गए। छठे दिन शनिवार तक हुई छापेमारी में एक अरब से अधिक नकद लेनदेन का पता चला है।
छापेमारी में मिले तीन करोड़ का हिसाब नहीं देने पर जब्त किए गए हैं। जमीन में करोड़ों के निवेश के साक्ष्य मिले हैं। गहने, एफडी, विभिन्न अकाउंट में जमा रुपयों सहित अन्य कागजात की टीम अभी जांच ही कर रही है।
2017 से नहीं भरा आयकर रिटर्न
सबसे बड़ी बात यह कि पशु आहार बनाने सहित आधा दर्जन फैक्ट्री चलाने वाले इस समूह ने 2017 के बाद रिटर्न तक नहीं दाखिल किया है। इससे पहले दरभंगा (Darbhanga) में ही 20 अप्रैल 2023 को डॉ. मृदुल कुमार शुक्ला और उनकी पत्नी डॉ. गुंजन शुक्ला के चार ठिकानों पर छापेमारी की गई थी, जो तीन दिनों तक चली थी।
अशोक कैटल फीड की ओर से कर चोरी करने का एक अज्ञात पत्र अप्रैल 2023 में आयकर विभाग पटना को मिला।
इस पर विभाग ने एक इंस्पेक्टर को जांच के लिए नियुक्त किया, उसकी रिपोर्ट के बाद 100 अधिकारियों की अलग-अलग टीमों में दरभंगा के साथ समूह के देशभर के 16 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।