ललित झा की मार्च में होनी थी शादी, NIA खंगाल रही संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले मास्टरमाइंड का नेटवर्क
संसद भवन की सुरक्षा में सेंधमारी के आरोप में बहेड़ा थाना क्षेत्र के रामपुर उदय गांव के देवानंद झा के मंझले पुत्र ललित झा का नाम होने की सूचना गांव में फैलते ही लोग स्तब्ध हो गए। उसके घर पर गांव व आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ रही है। हर व्यक्ति एक ही बात कह रहा है कि ललित तो ऐसा लड़का नहीं था पर ये क्या हो गया।
By Mrityunjay BhardwajEdited By: Prateek JainUpdated: Mon, 18 Dec 2023 05:42 PM (IST)
जागरण टीम, दरभंगा। संसद भवन की सुरक्षा में सेंधमारी के आरोप में बहेड़ा थाना क्षेत्र के रामपुर उदय गांव के देवानंद झा के मंझले पुत्र ललित झा का नाम होने की सूचना गांव में फैलते ही लोग स्तब्ध हो गए। उसके घर पर गांव व आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
हर एक व्यक्ति एक ही बात कह रहा है कि ललित तो ऐसा लड़का नहीं था पर ये क्या हो गया। बूढ़ी मां मंजुला झा एवं पिता पंडित देवानंद झा का रोते रोते बुरा हाल हो रहा है, उनके पिता देवानंद झा ने कहा कि उनका पुत्र ऐसा नहीं है, जहां हजारों की संख्या में पुलिस रहते हैं। इतनी कड़ी सुरक्षा में यह कैसे हो सकता है।
पुलिस ने पिता से की घंटों तक पूछताछ
उन्होंने कहा कि किसी से मिलने अंदर प्रवेश कर गया होगा। सुरक्षा में ढील कैसे हुई। ललित मोहन झा ने कोलकाता में ही पढ़ाई की, उसकी शादी मार्च में होने वाली थी।वहीं, बहेड़ा पुलिस ने दो दिन पहले उसके घर पहुंच कर पिता से घंटों पूछताछ कर ललित के बारे में जानकारी ली। आपराधिक व सामाजिक स्तर की जानकारी को खंगाला, लेकिन किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी नहीं मिली।
ग्रामीण मदन मोहन झा, नरसिंह झा, विजय शेखर, दुर्गा नंद झा, कमल मिश्र, विनय कुमार झा आदि ने बताया कि उनके पिता कोलकाता में रहकर पूजा पाठ कराकर जीवन यापन किया। बड़े पुत्र को घर पर पढ़ा-लिखाकर शादी कर दी उसको भी एक पुत्र एवं एक पुत्री है। तीसरा पुत्र शिवानंद झा उर्फ सोनू ने भी गांव में ही रहकर शिक्षा ग्रहण की।
प्रभारी थानाध्यक्ष शिवकुमार राम ने बताया कि पुलिस ललित मोहन झा के घर पर पहुंचकर उसके पिता एवं ग्रामीणों से आपराधिक मामले में जानकारी ली गई है, लेकिन इस परिवार के बारे में समाज के एक भी व्यक्ति ने आपराधिक घटना में संलिप्तता के बारे में कुछ भी नहीं बताया और न ही कोई मामला थाना में मिला। पुलिस मामले की पूरी गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।