LNMU New VC: संजय कुमार चौधरी बने एलएनएमयू के नए कुलपति, शानदार उपलब्धि है इनके नाम
Bihar News राजभवन ने डा. संजय चौधरी को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा का कुलपति बनाया गया है। फिजिक्स विभाग के अच्छे शिक्षकों में शुमार रहे संजय कुमार चौधरी कुशल प्रशासक भी माने जाते हैं। जेपी विश्वविद्यालय छपरा से 2015 में उनका स्थानांतरण तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में हुआ था। टीएनबी कालेज के प्राचार्य के रूप में उन्होंने कालेज की शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में सकारात्मक पहल किया।
जागरण संवाददाता, दरभंगा। LNMU New Vice Chancellor: राजभवन ने डा. संजय चौधरी को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा का कुलपति बनाया है। फिजिक्स विभाग के अच्छे शिक्षकों में शुमार रहे संजय कुमार चौधरी कुशल प्रशासक भी माने जाते हैं। जेपी विश्वविद्यालय छपरा से 2015 में उनका स्थानांतरण तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में हुआ था।
टीएनबी कालेज के प्राचार्य के रूप में उन्होंने कालेज की शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में सकारात्मक पहल किया। उनके कार्यकाल में टीएनबी कालेज का नैक मूल्यांकन हुआ था। जिसमें टीएनबी कालेज को ए ग्रेड मिला था।
प्रो. संजय चौधरी को कुछ दिनों के लिए टीएमबीयू का प्रभारी कुलपति भी बनाया गया था। सात वर्षों में वे टीएमबीयू के पांच कालेजों के प्राचार्य रहे।
प्रो. लक्ष्मी निवास पाण्डेय कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति बनाए गए
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के लखनऊ कैंपस में वरीय प्राध्यापक प्रो. लक्ष्मी निवास पाण्डेय कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति बनाए गए हैं।
मंगलवार को कुलाधिपति के प्रधान सचिव राबर्ट एल. चोंग्थु ने कुलपतियों की नियुक्ति संबंधित अधिसूचना जारी की।बता दें कि बिहार में अपना कार्य क्षेत्र संपूर्ण रखने वाले कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत तथा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय पिछले सात माह से तदर्थ व्यवस्था के तहत संचालित किए जा रहे थे।
इस वजह से लिया गया फैसला
कार्यकारी कुलपतियों के अधीन विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सहित वित्तीय कार्य प्रभावित हो रहे थे। सितंबर में ही दोनों विश्वविद्यालयों की कुलपतियों प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह एवं प्रो. शशिनाथ झा का कार्यकाल पूरा हो चुका था।
संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शशिनाथ झा का कार्यकाल विगत 19 सितंबर और ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह का कार्यकाल 21 सितंबर को पूरा हो गया था। कार्यकाल पूरा होने राजभवन ने नीतिगत निर्णय, स्थानांतरण, नियुक्ति आदि पर रोक लगा दी थी।
यह भी पढ़ेंसामाजिक न्याय के लिए समर्पित कर्पूरी ठाकुर, करोड़ों देशवासियों के दिल और दिमाग में आज भी जीवित हैं जननायक
Bharat Ratna: अब तक 49 हस्तियों को मिला है भारत रत्न, बिहार के चार लोगों को मिला है यह सर्वोच्च सम्मान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।