Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

समस्तीपुर-हायाघाट रेलखंड पर दूसरे दिन चली पैसेंजर ट्रेन

समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर दूसरे दिन सोमवार को भी परिचालन ठप रहा।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 30 Jul 2019 06:31 AM (IST)
Hero Image
समस्तीपुर-हायाघाट रेलखंड पर दूसरे दिन चली पैसेंजर ट्रेन

दरभंगा। समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर दूसरे दिन सोमवार को भी परिचालन ठप रहा। हालांकि, समस्तीपुर और हायाघाट के बीच ट्रेनों के परिचालन होने से यात्रियों में काफी खुशी देखी गई। सुबह के 9:25 बजे समस्तीपुर से चलकर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन हायाघाट स्टेशन पहुंची। उसके बाद यह ट्रेन सुबह 10:50 बजे समस्तीपुर के लिए रवाना हो गई। वहीं शाम के 5:30 बजे इस ट्रेन के परिचालन होने से यात्रियों को काफी राहत मिली। लेकिन, हायाघाट और दरभंगा के बीच ट्रेनों का परिचालन रद होने से यात्रियों की परेशानी यथावत है। कई पैसेंजर ट्रेन दूसरे दिन भी रद रहा । वहीं लंबी दूरी की कई ट्रेनें सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलखंड से परिचालन कराई गई। बतातें चले कि रविवार की सुबह 3:20 बजे समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के हायाघाट-थलवारा स्टेशन के मध्य नदी का पानी का दबाव बनने और हायाघाट रेलवे पुल संख्या-16 के गार्डर के खतरे से उपर पानी बहने के कारण यात्रियों के सुरक्षा के मद्देनजर परिचालन को बंद कर दिया गया था। पानी की स्थिति यथावत बताई गई है।

--------------------

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें