Tejashwi Yadav: आरक्षण पर PM Modi ने Lalu Yadav पर किया अटैक तो तेजस्वी ने किया पलटवार, वाजपेयी की दिलाई याद
गोधरा कांड की जांच को लेकर पीएम मोदी की ओर से दरभंगा की सभा में लालू के ऊपर लगाए गए आरोप की बाबत पूछे जाने पर तेजस्वी ने कहा कि उस समय अटलजी ने नाराजगी जताई थी और मोदी को राजधर्म का पालन करने के लिए कहा था। कम से कम हमारी बात नहीं तो अटलजी की बात तो मान लीजिए।
संवाद सूत्र, दरभंगा। प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि केंद्र सरकार ने आरक्षण को खत्म कर दिया। जिन संस्थानों में आरक्षण मिलता था, उन सबका निजीकरण कर दिया गया। भारत सरकार में सबसे ज्यादा बहालियां निकलती थी, उसको निजीकरण कर दिया। निजीकरण होते ही स्वत: आरक्षण खत्म हो गया।
बता दें कि पीएम मोदी ने कांग्रेस और राजद पर आरोप लगाया था कि इंडी गठबंधन वाले दलितों का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे देना चाहते हैं। पीएम मोदी ने लालू यादव पर भी गंभीर आरोप लगाए थे।
पीएम मोदी पर किया पलटवार
पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने दरभंगा में कहा कि हम लोगों ने 17 महीने में जाति आधारित जनगणना कराया। देश में सबसे ज्यादा 75 प्रतिशत आरक्षण बढ़ाया। यह आरक्षण एसटी, एसटी, बीसी, ईबीसी का ही बढ़ा। 10 प्रतिशत अगड़ी जाति के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए दिया गया।तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मोदीजी बड़का झूठा पार्टी से हैं। केवल झूठ बोलना उनका काम है। सुनते थे कि बुजुर्ग लोग काम की बात, ध्यान की बात, ज्ञान की बात करते थे, लेकिन मोदीजी ना तो काम की बात करते हैं, ना ध्यान की और न ही ज्ञान की बात करते हैं। ये काम हम लोग करते हैं।
नसीहत भरे अंदाज में तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदीजी को थोड़ा ज्ञान प्राप्त कर लेना चाहिए। पता कर लेना चाहिए कि बिहार में 75 प्रतिशत आरक्षण लागू है।
अटल जी की दिलाई याद
गोधरा कांड की बाबत पूछे जाने पर कहा कि उस समय अटल जी ने नाराजगी जताई थी और राजधर्म का पालन करने के लिए के लिए कहा था। कम से कम हमारी बात नहीं तो अटल जी की बात तो मान लीजिए। कर्नाटक में वहीं दुष्कर्मी के लिए वोट मांगे। वहां भी बोले थे-एक-एक वोट मोदी को दीजिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।