PM Modi: पीएम मोदी ने किया दरभंगा एम्स का शिलान्यास, सड़क-रेलमार्ग की भी मिली सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा के दौरे पर हैं जहां उन्होंने 1700 करोड़ की लागत से बनने वाले एम्स का शिलान्यास किया। इसके साथ ही पीएम 10 करोड़ की लागत से बनने वाले रामनगर-रोसड़ा एनएच 527 का भी शिलान्यास किया। पीएम 389 करोड़ की लागत से निर्मित काकरघाटी-शीशो बाइपास रेलवे लाइन झंझारपुर-लोकहा बाजार रेलखंड के गेज परिवर्तन के साथ ट्रेन सेवा का भी शुभारंभ किया।
जागरण संवाददाता, दरभंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं। दरभंगा एम्स (Darbhanga AIIMS) के अपने वादे को पूरा करने पीएम मोदी आज छठी बार दरभंगा पहुंचे। प्रधानमंत्री सुबह 11:15 बजे दरभंगा के शोभन स्थित एम्स के भूमि पूजन और शिलान्यास के लिए पहुंचे। सीएम के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर भी सभा स्थल पर मौजूद रहे। पीएम मोदी ने 11 बजकर 38 मिनट पर रिमोट के माध्यम से एकमी-शोभन बाइपास में दरभंगा एम्स निर्माण के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास कार्य का लोकार्पण किया।
पीएम मोदी ने 1700 करोड़ की लागत से बनने वाले एम्स और 10 करोड़ की लागत से बनने वाले रामनगर-रोसड़ा एनएच 527 का शिलान्यास किया। इसके साथ ही पीएम ने 389 करोड़ की लागत से निर्मित काकरघाटी-शीशो बाइपास रेलवे लाइन, झंझारपुर-लोकहा बाजार रेलखंड के गेज परिवर्तन के साथ ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया।
पीएम मोदी के दरभंगा दौरे का पूरा शेड्यूल
- प्रधानमंत्री विशेष विमान से सुबह 10:05 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे ।
- इसके बाद 10:10 से 10:30 बजे तक गार्ड ऑफ ऑनर देने के साथ एनडीए के नेता उनका स्वागत करेंगे।
- एयरपोर्ट से पीएम कार्यक्रम स्थल जाने के लिए 10:35 बजे हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे।
- 10:40 में उनका हेलीकॉप्टर कार्यक्रम स्थल शोभन के हेलीपैड पर लैंड करेगा।
- कार्यक्रम स्थल पर पीएम मोदी 10:45 से 11:45 बजे तक रहेंगे।
- इस दौरान 1700 करोड़ से बनने वाले एम्स व 10 करोड़ की लागत से बनने वाले रामनगर-रोसड़ा एनएच 527 का शिलान्यास करेंगे।
- इसके साथ ही पीएम 389 करोड़ की लागत से निर्मित काकरघाटी-शीशो बाइपास रेलवे लाइन, झंझारपुर-लोकहा बाजार रेलखंड के गेज परिवर्तन के साथ ट्रेन सेवा का शुभारंभ करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में जनसभा की ओर जाने के लिए वाहन की चेकिंग करते पुलिसकर्मी
पीएम मोदी के आगमन की तैयारियां पूरी
दरभंगा-समस्तीपुर और दरभंगा-मुजफ्फरपुर हाइवे को जोड़ने वाली एकमी-शोभन बाइपास सज-धजकर तैयार है। दरभंगा शहर से लेकर एम्स निर्माण स्थली शोभन तक का क्षेत्र चकाचक हो चुका है। जगह-जगह बने तोरणद्वार और बैनर-पोस्टर लगे हुए हैं। एम्स निर्माण का शुभारंभ करने पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वागत के लिए शहर से शोभन तक का भव्य माहौल है।पूरा क्षेत्र साफ-सुथरा है और पूरी व्यवस्था अलर्ट है। भूमि-पूजन कार्यक्रम का गवाह बनने के लिए लोगों में उत्सुकता है। दरभंगा के सूदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों सहित मधुबनी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय आदि जिलों से हजारों लोग कार्यक्रम स्थल शोभन में पहुंच चुके हैं। इलाके में सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है। बिहार पुलिस के अधिकारियों के साथ एसएसबी के जवान,एनएसजी कमांडो, खुफिया विभाग आदि के अफसरों ने कमान संभाल रखी है।
दरभंगा एम्स के शिलान्यास कार्यारंभ के मौके पर पहुंचा समस्तीपुर दलसिंहसराय का अमित कुमार यादव।ये भी पढ़ें-Bihar Weather: कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार, बिहार में जल्द मौसम बदलने के आसार
एशियाई महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में छा गईं दीपिका, आखिरी मिनट में गोल कर दिलाई जीत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।