शाही हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता
दरभंगा। सदर थाने क्षेत्र के रानीपुर स्थित एनएच 57 पर 22 दिसंबर को दिनदहाड़े एसके कंस्ट्रक्शन के मालिक कुशेश्वर प्रसाद शाही उर्फ गोरे शाही (48) को गोलियों से भून डालने के मामले में पुलिस को काफी हद तक सफलता मिली है।
दरभंगा। सदर थाने क्षेत्र के रानीपुर स्थित एनएच 57 पर 22 दिसंबर को दिनदहाड़े एसके कंस्ट्रक्शन के मालिक कुशेश्वर प्रसाद शाही उर्फ गोरे शाही (48) को गोलियों से भून डालने के मामले में पुलिस को काफी हद तक सफलता मिली है। पुलिस के नजरों के सामने अब हत्यारा आ चुका है। जरूरत है सिर्फ उसे दबोचने की। पुलिस ने जब नीरज की खोजते हुए उसके सीतामढ़ी जिले के रूनीसैदपुर थाने क्षेत्र स्थित रैन विशुनी गांव में छापेमारी की तो वह नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने उसके सबसे अधिक करीबी बेलसंड थाने क्षेत्र के डुमरा गांव निवासी दीपक ¨सह के घर छापेमारी कर उसे दबोच लिया। उसे जब बंदूक के साथ पकड़ा गया तो पुलिस की शक यकीन में बदल गया। सख्ती से पूछताछ में उसने घटना में शामिल होने की बात से इंकार कर दिया। लेकिन, उसने कुछ अन्य लोगों का नाम बताया। इसके बाद पुलिस मुजफ्फरपुर जिले के कटरा, बोचहा, गायघाट और अहियापुर के शेखपुर में छापेमारी की। कुछ खाश फीडबैक नहीं मिलने पर एसआईटी की टीम पुन: सीतामढ़ी जिले पहुंचकर मुखिया नीरज कुमार ¨सह के घर पर छापेमारी। वहां से मुखिया के छोटे भाई राजीव कुमार ¨सह को दबोच लिया। इसके बाद उसके घर से स्कार्पियो को जब्त कर चालक गुड्डू झा को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पूछातछ के बाद टीम गयघट गांव में छापेमारी की। जहां से पुलिस को बड़ी सफलता मिली। नीरज के खाश दो लोगों को वहां से दबोचा गया। कृष्ण कन्हैया और पैसू रंजन की गिरफ्तारी से पुलिस को अनुसंधान में गति मिली। साथ ही पैसू रंजन के घर से पुलिस ने दिल्ली नंबर चोरी की एक इंडिका कार भी बरामद किया है। इसके बाद पुलिस ने सभी को लेकर दरभंगा पुहंच गई। पूछातछ से जो बातें सामने आई है वह काफी चौंकाने वाला है। बहरहाल, गिरफ्त में आया चारों में से घटना में कोई शामिल नहीं था। लेकिन, पुलिस को यकीन है कि घटना में जिस स्कार्पियो और कार इस्तेमाल करने की बात कही जा रही है वह यही दोनों है। बहरहाल, पुलिस आगे की तैयारी में है।
-------------------------