प्रशांत किशोर 2025 में लड़ेंगे चुनाव; BJP को वोट मिलने के 4 कारण भी बताए, शराबबंदी-मखाना और मछली पर नीतीश को घेरा
Prashant Kishor बिहार के दरभंगा जिले में जन सुराज पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर ने अब बिहार में लागू शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आकंड़ों के माध्यम से बताया है कि इसकी वजह से प्रदेश को हर साल करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है। उन्होंने शराब नहीं पीने को लेकर महात्मा गांधी का हवाला भी दिया।
By Jagran NewsEdited By: Yogesh SahuUpdated: Mon, 04 Dec 2023 05:52 PM (IST)
संवाद सहयोगी, सिंहवाड़ा (दरभंगा)। पूरी दुनिया में ऐसा कोई प्रमाण नहीं है कि शराबबंदी के जरिये सामाजिक आर्थिक विकास का रास्ता खुला हो।
शराबबंदी के लिए गांधीजी ने ऐसा कभी नहीं कहा था कि शराबबंदी के लिए सरकार को कानून बनाना चाहिए। गांधीजी ने कहा कि शराब पीना बुरी बात है। सामाजिक प्रयास से शराब को बंद करना चाहिए। इस गरीब व पिछड़े राज्य का हर साल 15 से 20 हजार करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। ये पैसा भ्रष्ट अफसर व माफिया की जेब में जा रहा है।
यह बातें जन सुराज अभियान के तहत पदयात्रा कर रहे प्रशांत किशोर ने सोमवार को कहीं। वे सिंहवाड़ा के महावीर मंदिर मैदान कलिगांव से पदयात्रा के पूर्व मीडिया से संवाद कर रहे थे।
2025 में लड़ेंगे चुनाव : प्रशांत
इस दौरान उन्होंने कहा कि 2025 में जनसुराज एक दल के तौर पर 243 विधानसभा सीटों पर लड़ता दिखेगा। उन्होंने कहा कि जिस राज्य में पानी की बहुतायत है, बावजूद सरकार उसका सही तरीके से प्रबंधन नहीं कर पाती है। यहां रोड के एक किनारे जल जमाव है और दूसरी ओर के खेत सूखे से ग्रस्त है।अमेरिका के दोस्त ने भेजा वीडियो
प्रशांत किशोर ने उदाहरण देते हुए बताया कि अमेरिका में रहने वाले मेरे दोस्त ने एक वीडियो बनाकर भेजा। वह दोस्त वहां के वालमार्ट स्टोर से बिहार के मधुबनी का मखाना खरीदने गया था। उसका दाम भारतीय करेंसी में आठ हजार रुपये किलो था।यहां पर किसान प्रति किलो मखाना 600 रुपये की दर से बेचते हैं। यदि यहां के किसानों को 30-40 प्रतिशत रुपये भी मिलने लगे तो आप अंदाजा लगाइए कि दरभंगा और मधुबनी के लोगों को कितना फायदा होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।