Move to Jagran APP

Bihar Politics: किस आधार पर लोगों को वोट करना चाहिए? Prashant Kishor ने गजब अंदाज में समझाया, बोले- अपनी हालत तो देखिए

Prashant Kishor जन सुराज यात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर इन दिनों दरभंगा में अपनी पदयात्रा निकाल रहे हैं। इस दौरान वह लोगों से संवाद भी कर रहे हैं। उन्होंने अपनी पदयात्रा के क्रम में प्रखंड के झझरापकाहीनारायणपुर तथा हरौली गांव में जन संवाद किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को बताया कि किस आधार पर और क्या सोचकर हमें वोट करना चाहिए।

By Arun Kumar Rai Edited By: Sanjeev KumarPublished: Sun, 31 Dec 2023 12:56 PM (IST)Updated: Sun, 31 Dec 2023 12:56 PM (IST)
प्रशांत किशोर ने दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में लोगों को किया संबोधित (जागरण)

संवाद सहयोगी, कुशेश्वरस्थान (दरभंगा)। Prashant Kishor: जन सूराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर शनिवार को अपनी पदयात्रा के क्रम में प्रखंड के झझरा,पकाही,नारायणपुर तथा हरौली गांव में जन संवाद किया।

प्रशांत किशोर ने समझाया कैसे वोट करें

इस दौरान उन्होंने लोगों को वोट के महत्व को समझते हुए कहा कि जबतक लोग अपने क्षेत्र, गांव, समाज और भविष्य का ध्यान में रखकर वोट नहीं करेंगे तब तक देश, प्रदेश और गांव का विकास नहीं होगा।

प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि आम तौर पर लोग जाति, धर्म और सौ, पांच सौ, शराब तथा पांच किलो अनाज के लोभ में आकर वोट करते हैं। ऐसे में विकास की कल्पना करना मुश्किल है। देश और प्रदेश स्तर के नेता आपको सब्जी बाग दिखाकर आज तक ठगते आ रहा है और आप उनके झांसे में आकर वोट करते हैं।

आप अपनी हालत देखिए और सांसद-विधायक की देखिए: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि लेकिन आप अपनी हालत और आप जिन्हें सांसद, विधायक बनाकर भेजते हैं, उनके स्थिति देखिए। अंतर साफ समझ में आ जाएगा। कहा कि भारतीय संविधान के अनुसार आपके वोट में ऐसी ताकत है कि सोच समझ कर इसका इस्तेमाल करने से क्षेत्र का तकदीर बदल जाएगी।

उन्होंने लोगों को आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जाति धर्म और लोभ लालच को त्याग कर अपने बच्चे और क्षेत्र के हित में सोचने वाले उम्मीदवार को वोट देने का आह्वान किया।

प्रशांत किशोर ने इन क्षेत्रों का किया दौरा

इस दौरान श्री किशोर झझरा,पकाही,कुबोटन,बहोरबा, मनोरीपुर, नारायणपुर, पचहरा खुर्द, सोहरबा तथा हरौली तक पदयात्रा कर लोगों से मिले और स्थानीय समस्याओं से रूबरू हुए। झझरा में राम अनुज यादव, नारायणपुर में सच्चिदानंद पासवान उर्फ पप्पू पासवान सहित जगह जगह लोगों ने प्रशांत किशोर को पुष्प माला भेंट कर सम्मानित किया। जन स्वराज टीम का उच्च विद्यालय सतीघाट के परिसर में बने कैम्प में रात्रि विश्राम होगा।

यह भी पढ़ें

Bihar Politics: कांग्रेस भी क्या कर रही है? बीच सभा में नीतीश कुमार ने याद दिला दिया गठबंधन धर्म

Bihar Politics: 'गिरिराज सिंह आप लोगों को खुश करेंगे', मनोज झा ने ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर BJP पर बोला हमला



This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.