Prashant Kishor: 'बच्चे के तन पर कपड़ा नहीं...', लालू को वोट देने पर PK ने गांववालों को खूब सुनाया
प्रशांत किशोर बिहार के दरभंगा में जनसुराज पदयात्रा पर है। इस दौरान वह जगह-जगह जनसभाएं कर रहे हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें वह कह रहे हैं कि जिन नेताओं की वजह से आपके बच्चे बदहाली में जी रहे हैं उन्हें आप जाति-धर्म के नाम पर वोट देते हैं और फिर कहते हैं आपको अपने बच्चों की चिंता है।
By Jagran NewsEdited By: Shashank ShekharUpdated: Sun, 10 Dec 2023 01:59 PM (IST)
डिजिटल डेस्क, दरभंगा। जिन नेताओं की वजह से आपके बच्चे बदहाली में जी रहे हैं उन्हें भी आप जाति-धर्म के नाम पर वोट देते हैं और फिर कहते हैं आपको अपने बच्चों की चिंता है। यह कहना है जनसुराज पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर का।
बता दें कि प्रशांत किशोर इन दिनों दरभंगा में हैं और वहां के लोगों की जागरूकता के लिए जिले में जगह-जगह जाकर जनसभाएं कर रहे हैं।
प्रशांत किशोर ने क्या कहा
दरभंगा जिले में प्रशांत किशोर के उसी पदयात्रा के दौरान जनसभा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान वह क्या कह रहे हैं, इसे आप उक्त वीडियो में सुन और देख सकते हैं। वीडियो में प्रशांत किशोर यह कह रहे हैं कि आपको अपने बच्चों की चिंता है या नहीं?यह जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें प्रशांत किशोर कह रहे हैं कि इतने लोग आप आए हैं, आप जरा सोचकर बताइए कि आपको अपने बच्चों की चिंता है या नहीं। पूरा गांव झूठ बोल रहा है। आपके गांव में पैदल चलते हुए आए हैं। इस दौरान सौ बच्चे रास्ते में मिले हैं, इसमें आधा से ज्यादा बच्चों के शरीर पर कपड़े नहीं है। ज्यादातर बच्चों के पैर में चप्पल नहीं है।
कई बच्चों के शरीर पर कपड़े नहीं- प्रशांत किशोर
इतना ही नहीं, प्रशांत किशोर कह रहे हैं कि कई स्कूलों में घूमा। इस दौरान बच्चों को देखा, लेकिन वो लोग पढ़ते नजर नहीं आए। बच्चे सड़क पर घूम रहे हैं और आप कह रहे हैं कि हमारा बच्चा स्कूल में पढ़ता है। जिन नेताओं ने इन बच्चों की ये दुर्दशा की है उसी नेता को आप जाकर जाति-धर्म के नाम पर वोट दीजिएगा और फिर कहते हैं कि बच्चों की चिंता है।ये भी पढ़ें: सबसे अधिक बदमाश, कुर्ते के ऊपर गंजी...बिहार में नेता बनने के लिए कौन-कौन सी क्वालिटी जरूरी, Prashant Kishor ने समझायाउन्होंने आगे कहा कि जिन माता-पिता को बच्चों की चिंता होगी वो बच्चों के भविष्य बनाने में जुटा होगा। देखिए लालू जी कितने अच्छा पिता हैं। उनका लड़का नौंवी पास नहीं है। इसके बावजूद वो रात-दिन लगे हैं कि हमारा बच्चा मुख्यमंत्री बने और बिहार का राजा बने। हम कहते हैं तो लोग समझते हैं कि हम लालू यादव की शिकायत करते हैं, नहीं हम उनकी तारीफ कर रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।वही आप देखिए कि आपका बच्चा मैट्रिक, इंटरमीडियट और ग्रेजुएशन कर लिया। इसके बाद वह चपरासी भी नहीं बना, लेकिन आपको इसकी कोई चिंता नहीं है। आप तो जाति का झंडा उठाए हैं। तब आप नहीं परेशान होंगे तो कौन होगा। ये भी पढ़ें: Prashant Kishor: 'इधर-उधर लटकने वाले बनेंगे PM?' नीतीश पर बिफरे PK ने कांग्रेस के पक्ष में घोली चाशनी, Lalu Yadav को भी लपेटाजिन नेताओं की वजह से आपके बच्चे बदहाली में जी रहे हैं उन्हें भी आप जाति-धर्म के नाम पर वोट देते हैं और फिर कहते हैं आपको अपने बच्चों की चिंता है ! pic.twitter.com/wJBOnmNrnz
— Jan Suraaj (@jansuraajonline) December 10, 2023