'लालू नहीं जीतने चाहिए...', Prashant Kishor ने तारीफ करते हुए RJD सुप्रीमो के लिए क्यों कह दी ये बात?
Prashant Kishor बिहार में प्रशांत किशोर इन दिनों दरभंगा जिले में जन सुराज पदयात्रा निकाल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने गौड़ाबौराम और घनश्यामपुर प्रखंड में जनसंपर्क किया। उन्होंने यहां लोगों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि जिन नेताओं की वजह से आपके बच्चे बदहाली में जी रहे हैं उन्हें भी आप जाति-धर्म के नाम पर वोट देते हैं और फिर कहते हैं आपको अपने बच्चों की चिंता है।
By Yogesh SahuEdited By: Yogesh SahuUpdated: Tue, 12 Dec 2023 04:58 PM (IST)
डिजिटल डेस्क, दरभंगा। Prashant Kishor : बिहार के दरभंगा जिले में जन सुराज अभियान के तहत पदयात्रा कर रहे प्रशांत किशोर ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने लालू की तारीफ करते हुए तंज कसा है।
दरअसल, प्रशांत किशोर के दो वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे हैं। इनमें वह लोगों को संबोधित करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पहले वीडियो में प्रशांत किशोर कहते हैं कि नेता लोग आकर कहेंगे कि देश के लिए वोट दो। कोई कहता है कि अपनी जाति वाले को जिताना है, इसलिए वोट दो। कोई कहता है कि मुसलमान को हराना है, इसलिए वोट दो।
कोई कहता है कि लालू नहीं जीतने चाहिए, इसलिए वोट दो। कोई कह रहा है कि मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है, इसलिए वोट दो। हम आपको एक पंक्ति में सिखा रहे हैं। वोट जिसको देना है दो लेकिन वोट अपने बच्चों के लिए दो। अगर आप अपने बच्चों के लिए वोट नहीं दोगे तो आपके बच्चों की चिंता कोई नहीं करेगा।
हाथ उठाइए और बोलिए...
दूसरे वीडियो में प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि जितने आदमी आप आए हैं, जरा सोचकर बताइए कि आपको अपने बच्चों की चिंता है कि नहीं है? हाथ उठाइए और बोलिए... हाथ नीचे कीजिए। सब पूरा गांव झूठ बोल रहा है। अभी हम आए हैं आपके गांव में पैदल चलकर। सौ बच्चे रास्ते में मिले हैं, उनमें से आधे से ज्यादा के शरीर पर कपड़ा नहीं है।
आपका जितना छोटे बच्चे हैं, ज्यादातर के पैरों में हवाई चप्पल नहीं है। दिनभर आप जितने स्कूल देखे हैं, एक भी स्कूल में आपका बच्चा पढ़ता हुआ नहीं दिखा। हर जगह लड़के सब रोड पर घूम रहे हैं। यहां आप हाथ उठाकर कह रहे हैं कि बच्चे की चिंता है।
अभी कल वोट होगा तो जिन नेताओं ने आपके बच्चों की ये दुर्दशा की है। उसी नेता को जात-धर्म के नाम पर वोट दीजिएगा और फिर कहते हैं कि बच्चों की चिंता है। बच्चों की जिसको चिंता है, वो रात-दिन अपने बच्चे का जीवन बनाने में लगा हुआ है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।