Move to Jagran APP

मंडन मिश्र हॉल्ट तक शीघ्र शुरू होगा परिचालन

पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के जीएम एलसी त्रिवेदी ने कहा कि सकरी-निर्मली रेलखंड पर मंडन मिश्र हॉल्ट तक शीघ्र परिचालन शुरू होगा।

By JagranEdited By: Published: Wed, 05 Sep 2018 01:03 AM (IST)Updated: Wed, 05 Sep 2018 01:03 AM (IST)
मंडन मिश्र हॉल्ट तक शीघ्र शुरू होगा परिचालन

दरभंगा। पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के जीएम एलसी त्रिवेदी ने कहा कि सकरी-निर्मली रेलखंड पर मंडन मिश्र हॉल्ट तक शीघ्र परिचालन शुरू होगा। इस रेलखंड में मंडन मिश्र हॉल्ट तक अमान परिवर्तन कार्य लगभग पूरी होने की उन्होंने बात कही।कहा कि शेष कार्य जल्द पूरा हो इस दिशा में कई दिशा-निर्देश दिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई की इस वित्तीय वर्ष में काफी हद तक सफलता मिल जाएगी। सकरी-झंझारपुर रेलखंड का चल रहे अमान परिवर्तन कार्य का जायजा लेकर वापसी दौरान उन्होंने दरभंगा जंक्शन पर पत्रकारों से कहा कि जैसे-जैसे कार्य पूरा होगा वहां तक परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। इससे आम लोगों को लाभ मिलेगा। कहा कि सकरी-निर्मली रेलखंड कार्य हीं नहीं बल्कि, कोसी सेतु निर्माण को लेकर चल रहे कार्यों के प्रति भी रेलवे गंभीर है। रेल मंत्री पीयूष गोयल भी इस कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उस दिशा में तेजी से कार्य चल रहा है। समय-समय पर वरीय अधिकारी इसका निरीक्षण कर गति देने का काम करेंगे। दरभंगा जंक्शन पर पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले दरभंगा महाराज की धरोहर इंजन का लोकार्पण किया। हाईटेक बनाए गए हेरिटेज इंजन को देख जीएम गदगद हो गए। उन्होंने डीआरएम रवींद्र जैन की पीठ थपथपाते हुए कहा कि उम्मीद से बढ़कर दरभंगा के लिए काम किया गया है। हेरिटेज इंजन से एक साथ निकल रहे धुआं, पानी, साउंड, लाइट, सिग्नल आदि के कार्यों को देख वे मंद-मंद मुस्कान के साथ कहा कि यह तो लग नहीं रहा है कि वर्षों पुरानी इंजन है। लोहट चीनी मिल से लाई गई इंजन की देखरेख हमेशा हो इसे ख्याल रखने को कहा। उन्होंने कहा कि पहले दरभंगा महाराज के इतिहास से जुड़े पें¨टग्स का दरभंगा हॉल, मिथिला पें¨टग्स से सुसज्जित मिथला हॉल का लोकार्पण होने के बाद दिल्ली जाने व आने वाली बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन की बोगी को मिथिला पें¨टग्स से संवारने का काम रेलवे सिर्फ सौंदर्यीकरण के लिए नहीं बल्कि, मिथिला की संस्कृति व इतिहास को संरक्षण करने का काम किया गया है। इस तरह का काम आगे भी हो इसलिए उन्होंने डीआरएम जैन को प्रयास जारी रखने को कहा। वहीं दरभंगा स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर बनाए गए एसी वे¨टग रूप का जीएम त्रिवेदी ने अपनी उपस्थिति में स्टेशन अधीक्षक एके ¨सह से उदघाटन कराया। इससे पूर्व जीएम त्रिवेदी सैलून में अधिकारियों के साथ समस्तीपुर-सकरी रेलखंड वाया दरभंगा का ¨वडो निरीक्षण करते हुए सकरी गए। इस बीच उन्होंने कई पुल-पुलिया की स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.