Bihar News: कौन हैं दरभंगा की राधा झा, जिन्हें PM मोदी ने राखी बंधवाने के लिए बुलाया है दिल्ली
दरभंगा के मनीगाछी के मकरंदा गांव की राधा झा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 30 अगस्त को दिल्ली में राखी बांधेगी। मिथिला की परंपरा के साथ राखी बांधने के लिए वह सोमवार को दिल्ली पहुंच गईं। राधा ने बताया कि वह प्रधानमंत्री को राखी बांधने के लिए विशेष रूप से तैयार मिथिला की चार राखी ले गई हैं। यह उन्होंने खुद खादी के सूत से बनाया है।
By Dinesh RoyEdited By: Mohit TripathiUpdated: Tue, 29 Aug 2023 07:00 AM (IST)
जागरण संवाददाता, दरभंगा: दरभंगा के मनीगाछी के मकरंदा गांव की राधा झा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 30 अगस्त को दिल्ली में राखी बांधेगी। मिथिला की परंपरा के साथ राखी बांधने के लिए वह सोमवार को दिल्ली पहुंच गईं।
खादी ग्रामोद्योग ने दो माह पूर्व बिहार के सभी निबंधित खादी भंडार से बेहतर काम करने वाले 10-10 कामगारों की सूची मांगी थी।
दिल्ली पहुंची दरभंगा की राधा
इसके बाद खादी ग्राम आयोग के राज्य निदेशक ने 22 अगस्त को राधा झा के चयन की सूचना खादी भंडार मकरंदा के प्रबंधक को दी।मकरंदा खादी भंडार की कामगार राधा को दिल्ली में 29 अगस्त तक पहुंचने को कहा गया है। इसी सूचना पर वह अपने पति नरेश झा के साथ रविवार को निजी बस में रवाना हुईं। सोमवार को दिल्ली पहुंच गईं।
खादी के सूत से खुद बनाई राखी
राधा ने बताया कि वह प्रधानमंत्री को राखी बांधने के लिए विशेष रूप से तैयार मिथिला की चार राखी ले गई हैं। यह उन्होंने खुद खादी के सूत से बनाया है।इन राखियों पर घास, गोबर, तुलसी, टमाटर और गोमूत्र के मिश्रित रंग का उपयोग किया गया है। मिथिला की राखी में इन रंगों का खास महत्व है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।