छेड़खानी के आरोपित शिक्षक से चौकीदार ने कहा, 10 नहीं पूरे 15 हजार लगेंगे...वीडियो वायरल होने पर थानाध्यक्ष निलंबित
केवटी थाना परिसर में चौकीदार का शिक्षक से रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो गया। आरोप है कि चौकीदार राहुल कुमार सिंह ने शिक्षक से ₹15000 की मांग की थी जबकि शिक्षक ₹10000 ही दे पाया। इसके बाद अब एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है वहीं चौकीदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम को लिखा है।
जागरण संवाददाता, दरभंगा। Darbhanga News: केवटी थाना परिसर में चौकीदार से लेनदेन करते वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने थानाध्यक्ष राहुल कुमार को निलंबित कर दिया है।
वहीं चौकीदार के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को अनुशंसा भेजी है। प्रसारित वीडियों में चौकीदार को एक शिक्षक से रुपये लेते हुए देखा गया है। कहा जा रहा है कि चौकीदार ने शिक्षक से 15 हजार रुपये की मांग की थी।
शिक्षक ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए केवल 10 हजार रुपये देने की कोशिश की। वीडियो में शिक्षक बार-बार चौकीदार से माफी मांगते हुए कह रहा है कि इससे ज्यादा नहीं हो पाएगा। बावजूद चौकीदार शिक्षक पर शेष पांच हजार रुपये भी देने का दबाव डाल रहा है।
बताया जाता है कि शिक्षक पर एक छात्रा छेड़खानी का आरोप लगाई थी। बाद में स्थानीय स्तर पर मामले का रफा-दफा कर दिया गया। लेकिन, चौकीदार ने भयादोहन शुरू कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।