Bihar Politics: कौन होना चाहिए बिहार का CM? तेजप्रताप ने दिया क्लियर जवाब; नहीं लिया तेजस्वी का नाम
दरभंगा के बहेड़ी में पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने लोगों से सही मुख्यमंत्री चुनने का आग्रह किया जिससे सामाजिक न्याय मजबूत हो। उन्होंने रोजगार स्वास्थ्य और शिक्षा पर ध्यान देने वाले व्यक्ति को वोट देने की अपील की ताकि लोगों का पलायन रोका जा सके। तेजप्रताप ने कहा कि वे अपने पिता को गुरु मानते हैं और उनके सामाजिक न्याय के पथ पर चल रहे हैं।
संवाद सहयोगी, बहेड़ी (दरभंगा)। पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने कहा कि आप लोग सही आदमी को चुनकर बिहार में मुख्यमंत्री बनाएं, जिससे सामाजिक न्याय मजबूत हो और बिहार में हत्या, दुष्कर्म व लूट जैसी घटनाएं रुक सकें।
तेजप्रताप ने आगे कहा, वैसे तो हम अभी राजद से अलग हैं, लेकिन आप लोग इस चुनाव में वैसे आदमी को वोट दें जो रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा के बारे में काम करे, ताकि लोगों के प्रवासन पर रोक लग सके। वे बुधवार की शाम बहेड़ी की भच्ची पंचायत की उज्जैना गांव में सभा को संबोधित कर रहे थे।
'हम अपने पिता को ही गुरु मानते हैं...'
उन्होंने कहा कि अगर बिहार में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे तो यहां के लोगों को दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हम अपने पिता को ही गुरु मानते हैं और उनके विचार का अनुसरण कर उन्हीं के सामाजिक न्याय पर चल रहे हैं। हम अपने यहां प्रत्येक दिन जनता दरबार लगाकर जनता का कार्य करते हैं। आप लोग भी जनता से मिलकर उनकी समस्या सुनकर निदान करें।
'कोई बीमार है तो उसको हमारे आवास पर लेकर आइए...'
उन्होंने कहा कि केवल भाषण देने से सामाजिक न्याय नहीं होता। दलित, गरीब-गुरबा यदि बीमार है तो उसकी जिंदगी को बचाइए। वह जिंदा रहेगा तो वोट देगा। कोई बीमार है तो उसको हमारे आवास पर लेकर आइए, उसका इलाज कराएंगे।
युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि केवल राजनीति नहीं कीजिए। लोगों की समस्या को जानिए, उसको उठाइए और समाधान कराइए। वर्तमान सरकार लूट-खसोट में लगी है। चाचाजी पूरी तरह फेल हैं। रोज हत्या व दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं। अस्पताल में घुसकर अपराधी गोली मार रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।