कोरोना से डरने की नहीं, लड़ने की है जरूरत : सांसद
दरभंगा। सांसद गोपाल जी ठाकुर ने शनिवार को बिरौल प्रखंड अंतर्गत मां सती मंदिर प्रांगण में गौड
By JagranEdited By: Updated: Sat, 26 Jun 2021 11:54 PM (IST)
दरभंगा। सांसद गोपाल जी ठाकुर ने शनिवार को बिरौल प्रखंड अंतर्गत मां सती मंदिर प्रांगण में गौड़ाबौराम विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे विश्व के सबसे बड़े मुफ्त टीकाकरण अभियान में सहयोग करते हुए उसे सफल बनाने का आग्रह किया।
सांसद ठाकुर ने मेरा बूथ कोरोना को मुक्त को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समाज व देश को कोरोना मुक्त बनाने हेतु टीकाकरण में सहयोग, मास्क, सैनिटाइजर व साबुन वितरण, कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन, स्वच्छ वातावरण व स्वच्छता संबंधित अन्य उपाय आदि के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता गांव- गांव में कार्य करें। देश में लगभग 32 करोड़ लोगों का टीकाकरण तथा लगभग 40 करोड़ लोगों का कोरोना जांच किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के मामलों में 88 फीसदी की कमी आई है। कहा कि कोरोना वायरस का प्रभाव अभी भी हमारे वातावरण में हैं, यह अधिक प्रभावी न हो, इसके लिए सतर्कता जरूरी है। कहा कि कोविड टीका ही सुरक्षा कवच है। कहा कि कोरोना की इस विपरीत परिस्थिति से डरने की नहीं, लड़ने की जरूरत है। कहा कि महामारी में राजनीति नहीं सेवा करनी चाहिए। मौके पर मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह, तिरपित यादव, राज कुमार सहनी, मणिकांत मिश्र, घनश्याम राय, शिवजी प्रसाद यादव, मनोज झा, हीरा ठाकुर, विमलेंदु झा, अवधेश झा, गंगा पासवान, रामप्रवेश चौपाल, माधव चौधरी, सीताराम झा, शक्ति महतो, भगवान बाबू ठाकुर आदि मौजूद थे। जिले में कोरोना के 8 नए मरीज मिले, 12 को मिली अस्पताल से छुट्टी : दरभंगा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने का क्रम लगातार जारी है। मरनेवालों की संख्या में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान यहां इलाजरत लोगों में से किसी की जान नहीं गई। मौत नहीं होने की लगातार सूचना का यह तीसरा दिन है। पिछले कुछ दिनों से धीरे-धीरे इसका प्रकोप कम होने लगा है। जांच में पॉजिटिव लोगों की संख्या, एक्टिव केस, डीएमसीएच व होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। इसके साथ-साथ कोरोना को मात देनेवालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में विभिन्न स्तरों पर हुई जांच में 12 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसी के साथ इस जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 9686 पर पहुंची है। जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों से आज कुल 12 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर लौटे। जिले में एक्टिव केस की संख्या लगातार घट रही है। यहां कुल 101 एक्टिव मरीज हैं। इसमें डीएमसीएच में 31 मरीज भर्ती है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले में अबतक 160 मरीजों के मौत की सूचना है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।