Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रक्सौल से चलेगी आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन

इंडियन रेलवे कैटरिग एण्ड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने कहा है कि 18 फरवरी को रक्सौल स्टेशन से आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 02 Feb 2020 06:14 AM (IST)
Hero Image
रक्सौल से चलेगी आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन

मोतिहारी । इंडियन रेलवे कैटरिग एण्ड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने कहा है कि 18 फरवरी को रक्सौल स्टेशन से आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस आस्था ट्रेन में 11 रात एवं 12 दिन का इस पैकेज में यात्री इलाहाबाद में संगम स्नान, उज्जैन में महाकालेश्वर एवं कोम्कारेश्वर ज्योतिर्लिग, द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर एवं नागेश्वर ज्योतिर्लिग, सोमनाथ में ज्योतिर्लिग, शिरडी में साईं दर्शन और नासिक में त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिग का दर्शन कर पाएंगे। क्षेत्रीय प्रबंधक श्री कुमार शनिवार को शहर के बलुआ टाल स्थित एक आवासीय होटल में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। बताया कि इस यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति को किराया मद में 11,340 रुपये खर्च करने होंगे। इस यात्रा में पर्यटकों को स्लीपर क्लास में यात्रा, शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस, रहने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था रहेगी। साथ ही प्रत्येक कोच में सिक्यूरिटी गार्ड एवं गाईड की व्यवस्था रहेगी। मौके पर वरीय पर्यवेक्षक पयर्टन विभाग संजीव कुमार और एरिया ऑफिसर सुनील कुमार मौजूद थे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें