'आमिर गलत नीयत से...', चाकू के वार से लहूलुहान मिला किन्नर; मिठाई खिलाकर गंदा काम करने का लगा आरोप
East Champaran Crime News सोमवार को एक किन्नर बेहोश और जख्मी हालत में पाया गया उसके सिर गर्दन सीने समेत शरीर पर चाकू मारने के निशान हैं। चाकू लगने से उसका काफी खून निकल गया था जिसे उसकी मां और अन्य किन्नर साथी नाजुक स्थिति में अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया।
By Jagran NewsEdited By: Prateek JainUpdated: Tue, 31 Oct 2023 12:06 AM (IST)
जागरण संवददाता, रक्सौल (पूर्वी चंपारण)। सोमवार को एक किन्नर बेहोश और जख्मी हालत में पाया गया, उसके सिर, गर्दन, सीने समेत शरीर पर चाकू मारने के निशान हैं।
चाकू लगने से उसका काफी खून बह गया था, उसकी मां और अन्य किन्नर साथी नाजुक स्थिति में अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचे।प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया, तभी नाराज किन्नर समुदाय के लोगों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया और विरोध में नारेबाजी की।
अस्पताल उपाधीक्षक ने दी सफाई
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन कुमार ने बताया कि जख्मी किन्नर को त्वरित इलाज की जरूरत थी। ड्यूटी पर तैनात डॉ. हिमांशु ने फर्स्ट एड देने की कोशिश की और मोतिहारी रेफर करने की बात कही, जिस पर किन्नर आक्रोशित हो गए और हो हल्ला करते हुए उसे लेकर डंकन हॉस्पिटल चले गए।
मां बोली- आमिर ने मिठाई खिलाकर किया बेहोश
घायल किन्नर की मां ने बताया कि आमिर अंसारी ने शाम को उन्हें मिठाई खिलाई थी, जिसके बाद वो लोग बेहोश हो गए। इसके बाद जब नींद खुली तो उनकी औलाद (किन्नर) बेहोश और जख्मी मिला। बताया कि उसका मोबाइल और नकदी भी नहीं थी। वहीं, उनके छोटे बेटे का मोबाइल भी गायब था।आरोप लगाया कि सुनियोजित साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया है। उनकी औलाद के साथ गलत काम किया गया है और जान से मारने के नीयत से चाकू से वार किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।