Move to Jagran APP

Bihar: चकिया पहुंची NIA की टीम, PFI कनेक्शन को लेकर की जांच; ट्रेनिंग कैंप चलाए जाने की सूचना का किया सत्यापन

East Champaran एनआइए के डीएसपी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से शहर के प्रसिद्ध गांधी मैदान के उस स्थान को देखा जहां पीएफआइ का जिलाध्यक्ष सुल्तान उस्मान खान उर्फ याकूब खान युवाओं को पीएफआइ की गतिविधियों का प्रशिक्षण शिविर में देता था। (फाइल फोटो)

By Sanjay SinghEdited By: Prateek JainUpdated: Sun, 19 Feb 2023 10:52 PM (IST)
Hero Image
एनआइए की टीम एक बार फिर रविवार को पीएफआइ कनेक्शन की जांच के सिलसिले में चकिया पहुंची।
चकिया (पूर्वी चंपारण), संवाद सहयोगी: एनआइए की टीम एक बार फिर रविवार को पीएफआइ कनेक्शन की जांच के सिलसिले में चकिया पहुंची।

एनआइए के डीएसपी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से शहर के प्रसिद्ध गांधी मैदान के उस स्थान को देखा, जहां पीएफआइ का जिलाध्यक्ष सुल्तान उस्मान खान उर्फ याकूब खान युवाओं को पीएफआइ की गतिविधियों का प्रशिक्षण शिविर में देता था।

अगस्‍त 2021 में वायरल हुआ था वीडियो

बताया गया कि प्रशिक्षण शिविर का वीडियो वायरल होने के बाद पिछले वर्ष लोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने से की थी। हालांकि, तब मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी थी। वीडियो अगस्त 2021 में वायरल हुआ था।

पिछले वर्ष जुलाई माह में पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआ्रइ) एवं सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआइ) की आड़ में देश विरोधी गतिविधियां संचालित करने का मामला पटना के फुलवारीशरीफ में सामने आया था।

यहां पीएफआई से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। इसके बाद एनआइए ने पीएफआइ के राज्य सचिव रेयाज मारूफ के चकिया कुंअवा स्थित पैतृक घर में छापेमारी की थी, लेकिन वह फरार था। तभी से सुल्तान खान उर्फ याकूब खान का आतंकी कनेक्शन खंगाला जा रहा है।

देवशिला को लेकर किया था भड़काऊ पोस्‍ट

गांधी मैदान में उसके द्वारा चलाए गए प्रशिक्षण शिविर के वीडियो की चर्चा हुई थी। हालांकि, गांधी मैदान में चलाए गए आतंकी प्रशिक्षण शिविर को याकूब ने सामान्य प्रशिक्षण शिविर बताया था।

इधर, 31 जनवरी को जब देवशिला नेपाल से अयोध्या जा रही थी, तब सुल्तान उर्फ याकूब ने फेसबुक पर एक विवादित एवं भड़काऊ पोस्ट किया था। इस दौरान एनआइए की टीम ने उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की थी, लेकिन वह फरार मिला।

इस दौरान एनआइए ने कुंअवा एवं हरपुर किशुनी से एक-एक युवक को गिरफ्तार किया था। दोनों पीएफआई एवं एसडीपीआई के सक्रिय सदस्य थे। इसके बाद एनआएए ने सुल्तान उर्फ याकूब के इमादपट्टी घर पर दबिश दी, लेकिन वहां पर भी वह फरार मिला।

सत्‍यापन के लिए आई एनआइए की टीम

चकिया से पकड़े गए दोनों युवकों से पूछताछ के आधार पर एनआइए की टीम ने रविवार को यहां गांधी मैदान में चलाए गए प्रशिक्षण शिविर का सत्यापन किया।

इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि एनआइए के डीएसपी के नेतृत्व में टीम गांधी मैदान पहुंची थी।जहां याकूब उर्फ सुलतान द्वारा अगस्त 2021 में चलाए गए प्रशिक्षण शिविर से जुड़े स्थान का सत्यापन किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।