Move to Jagran APP

दिव्यांग युवती से मुर्गी फार्म में दो दिन तक बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म, पांच में से चार आरोपी गिरफ्तार

Gang Misdeed With Divyang Girl In Chicken Farm शहर के कौड़ीहार चौक के आइसीपी बाईपास सड़क के समीप मुर्गी फार्म में बंधक बनाकर दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने पांच युवकों पर शिकायत दर्ज की।

By Vijay GiriEdited By: Prateek JainUpdated: Tue, 11 Apr 2023 11:08 PM (IST)
Hero Image
दिव्यांग युवती से मुर्गी फार्म में दो दिन तक बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म।
रक्सौल, जागरण संवाददाता: शहर के कौड़ीहार चौक के आइसीपी बाईपास सड़क के समीप मुर्गी फार्म में बंधक बनाकर दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने पांच युवकों पर शिकायत दर्ज की।

पुलिस आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांग युवती को दो दिनों से बंधक बनाकर सामूहिक रूप से दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नेपाली नागरिक सहित चार युवकों को गिरफ्तार किया है। घटनास्थल से कपड़े आदि सामान बरामद किया है।

थानाध्‍यक्ष ने पीड़ि‍ता के पिता के बयान पर दर्ज किया मामला 

इसकी जानकारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने दी। उन्‍होंने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र निवासी युवती के पिता के बयान पर कांड संख्या 178/023 दर्ज किया गया है।

इस मामले में मुर्गी फार्म संचालक अरमान अली, पश्चिम चंपारण चनपटिया निवासी मो. असलम ,परसोतीपुर नेपाल के नुरुल होदा, मुजफ्फरपुर कांटी निवासी शौकतअली को गिरफ्तार कर मोतिहारी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

युवती सिर्फ 'हां और ना' में बता रही थी अपनी बात

थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि‍ विभिन्न बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। युवती गूंगी है, केवल इशारे में हां और ना में अपनी बातों को बता रही थी। ऐसी परिस्थिति में वैज्ञानिक तरीके से इसका अनुसंधान पुलिस कर रही है।

मुजफ्फरपुर से फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया है। स्थल से कुछ सामग्री एकत्रित की है। इन साक्ष्यों से दोषियों को सजा मिलेगी।

दरिंदो ने बांध रखा था युवती का मुंह 

बता दें कि युवती को बीते 8 से 10 अप्रैल तक तक बंधक बनाया गया था। इस दौरान युवती के साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया गया। युवती पिछले दो दिनों से घर से लापता थी, जिसे घर-परिवार के लोग खोज कर रहे थे।

युवती ने इशारे में बताया कि उसे उक्त घर में मुंह बांध कर रखा गया था। उसके पैर और हाथ में ज़ख्म के निशान है। सूचना मिलते ही डीएसपी चंद्रप्रकाश और गश्ती पुलिस ने मौके पर पहुंच युवती को अभिरक्षा में ले लिया था। पुलिस ने उक्त प्रतिष्ठान को सील कर दिया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।